scriptMP Metro Rail: राजधानी एयरपोर्ट तक मिलेगी मेट्रो सुविधा, बढ़ाई जाएगी हवाई उड़ानें | MP Metro Rail: raja bhoj airport will also be added Metro Train | Patrika News

MP Metro Rail: राजधानी एयरपोर्ट तक मिलेगी मेट्रो सुविधा, बढ़ाई जाएगी हवाई उड़ानें

locationभोपालPublished: Jun 28, 2019 11:38:42 am

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

मेट्रो ट्रेन से राजा भोज एयरपोर्ट को जोड़ा जाएगा राजा भोज विमानतल के लिए गठित पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक

MP Metro Rail:

MP Metro Rail: राजधानी एयरपोर्ट तक मिलेगी मेट्रो ट्रेन सेवा, बढ़ाई जाएगी हवाई उड़ानें

भोपाल. राजधानी में मेट्रो ट्रेन ( Metro train ) सेवा से राजा भोज एयरपोर्ट ( raja bhoj airport ) को भी जोड़ा जाएगा। इसके लिए प्रयास शुरू हो गए हैं। जल्द ही इस संबंध में फैसला होने की संभावना है। भोपाल से घरेलू उड़ानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। एयरपोर्ट तक अभी एक लो फ्लोर बस चल रही है। जल्द ही इनकी संख्या दो की जाएगी।

राजा भोज विमानतल के लिए गठित पर्यावरण प्रबंधन समिति की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसले लिए गए। बैठक की अध्यक्षता संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने की। इसमें मेट्रो ट्रेन सेवा को एयरपोर्ट तक बढ़ाने के लिए सुझाव दिए गए। इसके साथ ही भोपाल विमानतल से उड़ानों की संख्या बढ़ाए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई।

संभागायुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में जल्द फैसला करें। बैठक में नए टर्मिनल भवन की सिटी साइड सुरक्षा एवं यातायात नियंत्रण के लिए संभागायुक्त ने स्टॉपर लगाने के निर्देश ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों को दिए।

बैठक में बताया गया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा हेतु स्काउट गाइड का एरिया शिफ्ट करने के लिए रातीबड़ में जमीन आवंटित हो चुकी है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है। इस काम में भी गति लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

एयरपोर्ट तक दो बसें

संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि जल्द एक और बस एयरपोर्ट तक शुरू की जाए। इससे लोगों को सुविधा होगी। बैठक में स्टेट हैंगर की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर राजा भोज विमानतल के संचालक अनिल विक्रम सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये मुद्दे भी उठे

एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा केट-1 अप्रोच लाइटिंग सिस्टम की तरफ बाउंड्रीवाल, विमानों के अप्रोच पाथ में लेसर बीम लाइट तथा पटाखों पर रोक की मांग की गई। मीट दुकानों एवं आवारा डॉग्स हटाने, 108 एम्बुलेंस सुविधा, 20 किमी क्षेत्र में इमारतें बनाने एयरपोर्ट अथॉरिटी की एनओसी अनिवार्य करने पर चर्चा की।
एक जुलाई से 15 मिनट पहले रवाना होगी भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस

बदलाव: रेलवे ने जारी किया नया टाइम टेबल

रेलवे एक जुलाई से नई समय-सारणी लागू करने जा रहा है। इसमें गाडिय़ों के समय, आगमन, गाडिय़ों की स्पीड में वृद्धि, स्टॉपेज में कमी और वृद्धि की गई है। भोपाल-लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस अब शनिवार रात 10.45 की जगह रविवार को 12.10 बजे भोपाल से रवाना होगी।

वहीं भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस रात 10.55 की जगह रात 11 बजे रवाना होगी। भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस शाम 4.50 की जगह 15 मिनट पहले शाम 4.35 बजे रवाना होगी। 9 टे्रनों का भोपाल, इटारसी और बीना में हॉल्ट टाइम आधा किया है। पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली 24 ट्रेनें 5 से लेकर 85 मिनट ज्यादा तेजी से गुजरेंगी।

गाडिय़ों की रवानगी के समय में बदलाव

ट्रेन नंबर कहां से कहां तक वर्तमान समय रि-शेड्यूल
11274 कटनी इटारसी 05.30 05.40
12594 भोपाल लखनऊ 10.45 12.10
19304 भोपाल इन्दौर 10.55 11.00
19712 भोपाल जयपुर 04.50 04.35
22162 दमोह भोपाल 05.00 05.05
51602 कटनी बीना 12.50 01.30
59320 भोपाल उज्जैन 06.40 06.35
59394 भोपाल दाहोद 12.10 12.05

प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव में कमी/वृद्धि

15064 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर एक्स. इटारसी में 10 से 05 मिनट, 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्स. इटारसी 10 से 05, 15063 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक एक्स. इटारसी 10 से 05 मिनट, 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्स. इटारसी 10 से 05, 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्स. इटारसी 10 से 05 मिनट, 11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्स. भोपाल 20 से 10, 22909 वलसाड़-पुरी एक्स. भोपाल 20 से 10 मिनट, 12185 हबीबगंज-रीवा एक्स. बीना 05 से 02 मिनट, 14623 छिंदवाड़ा-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्स. बीना 10 मिनट से 05 मिनट।

एयर इंडिया की पुणे-भोपाल फ्लाइट रद्द, 25 यात्री अटके

एयर इंडिया की पुणे-भोपाल फ्लाइट गुरुवार को अचानक निरस्त कर दी गई। इससे पुणे से भोपाल आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। फ्लाइट से 25 यात्रियों को आना था, लेकिन निरस्त होने से भोपाल एयरपोर्ट नहीं पहुंच पाए, जिससे उनका शेड्यूल बिगड़ गया।

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया की पुणे-भोपाल फ्लाइट एआई 482 पुणे से दोपहर 12.35 पर उड़ान भरती है और दोपहर 2 बजे भोपाल पहुंचती है। गुरुवार को फ्लाइट में भोपाल आने वाले 25 यात्रियों ने बोर्डिंग कर ली थी, लेकिन तकनीकी जांच के दौरान फ्लाइट में खराबी मिली, जिस वजह से फ्लाइट को उड़ान की अनुमति नहीं मिली। फ्लाइट को पुणे एयरपोर्ट पर ही ग्राउंड कर दिया गया। इसकी सूचना यात्रियों को दे दी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो