सोशल मीडिया पर हुए ट्रॉल तो मंत्री ने लिया निर्णय एक साल तक नहीं करेंगे भोजन
- सहकारिता मंत्री के कार्यक्रम में हुए थे शामिल
- सीधी बस दुर्घटना के बाद कांग्रेस ने जारी किया था फोटो
- अंतरात्मा की आवाज पर लिया बड़ा निर्णय - परिवहन मंत्री

भोपाल. मध्य प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने घोषणा की है कि वह एक साल तक सार्वजनिक आयोजनों में भाग लेंगे, पर वहाँ भोजन इत्यादि ग्रहण नहीं करेंगे।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि पिछले दिनों बसंत पंचमी के अवसर पर मेरे एक मित्र मंत्री के यहाँ आयोजित सरस्वती पूजन उपरांत प्रसाद ग्रहण करने वाली फोटो वायरल हुई। सीधी की दर्दनाक बस दुर्घटना को सरस्वती पूजन के प्रसाद से जोड़कर विपक्ष ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया, जिससे मैं काफी व्यथित हूँ।
इसीलिये निशाने पर
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सिंधिया समर्थक नेता हैं और कमलनाथ की कांग्रेस सरकार में भी मंत्री रहे हैं। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिराने के सियासी उठापटक में गोविंद सिंह ने भी इस्तीफा दिया था। और अब बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीतकर शिवराज सरकार में परिवहन एवं राजस्व मंत्री हैं।

ये है मामला
मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया के आवास पर बसंद पंचमी को हुए भोज पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए मंत्री राजपूत की एक फोटो सोशल मीडिया पर जारी थी, जिसमें वह भोजन कर रहे हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि कांग्रेस हादसे पर राजनीति कर रही है। हालांकि सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के भोज में अकेले गोविद सिंह राजपूत ही नहीं, मंत्री मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, ओमप्रकाश सकलेचा, ऊषा ठाकुर, प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत भी शामिल हुए थे।
मध्यप्रदेश के सीधी जिले में 16 फरवरी मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया था जिसमें एख यात्री बस नगर में गिर गई थी और इस बस मं सवार केवल 7 लोग ही बच पाये थे। एमडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के रेस्क्यू ऑपरेशन में 54 लोगों के शव बरामद हुए थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज