
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व दिवंगत डीआईजी उमेश कुमार गांधी और उनके परिवार की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले की गई है।
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूर्व दिवंगत डीआईजी उमेश कुमार गांधी और उनके परिवार की 4.68 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को जब्त किया है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में की गई है।
ईडी की जांच में सामने आया है कि दिवंगत डीआईजी ने अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर बड़ी मात्रा में चल और अचल संपत्ति जमा थीं। जो कि सागर, कटनी, सीहोर, भोपाल और इंदौर में स्थित 20 संपत्तियों के रूप में है। इसके अलावा बैंक खाते का बैलेंस, जेवर, बीमा पॉलिसी, म्यूचुअल फंड समेत के रूप में 4.68 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई हैं।
बता दें कि, साल 2015 में लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए उमेश कुमार गांधी को निलंबित कर दिया था। जिसमे उमेश कुमार गांधी को जेल भी जाना पड़ा था। कुछ साल पहले ही उमेश कुमार की कैंसर के कारण मौत हो चुकी है।
Updated on:
04 Jan 2025 05:50 pm
Published on:
04 Jan 2025 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
