
MP News: मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा बुधनी और विजयपुर में चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग की है।
इस पूरे मामले पर बीजेपी का कहना है कि बुधनी विधानसभा उपचुनाव में सभा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री के क्षेत्र में किसानों को डीएपी खाद के लिए जूझना पड़ रहा है। दिग्विजय ने किसानों को लेकर इस तरह के झूठे भाषण देकर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
भाजपा ने आगे आरोप लगाते हुए कहा है कि सीहोर जिले में कई हजार किसान बंधु रहते हैं, लेकिन किसी ने भी खाद-बीज की किल्लत की शिकायत नहीं की है। दिग्विजय सिंह जानबूझकर भड़काऊ भाषण देकर शांतिपूर्ण हो रहे उपचुनाव में व्यवधान डालने का प्रयास कर रहे हैं।
दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत सौंपी थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि चुनाव आयोग दिग्विजय सिंह पर बुधनी और विजयपुर में हो रहे उपचुनाव के प्रचार पर प्रतिबंध लगाए। ताकि प्रदेश की कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से बताया जा सके।
Updated on:
07 Nov 2024 07:20 pm
Published on:
07 Nov 2024 07:19 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
