दिवाली के बाद हो सकता है बड़ा बदलाव
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से अटल गृह ज्योति स्कीम के तहत सरकार सभी बिजली उपभोक्ताओं को 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली देती है। इससे ज्यादा यूनिट पर आने पर स्लैब के आधार पर बिजली बिल का भुगतान करना होता है। इसे अब राज्य सरकार 100 यूनिट पर 150 रूपए करने की तैयारी में जुट गई है। ऊर्जा विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। दिवाली के बाद इस पर सहमति बन सकती है।
घट जाएंगे लाभार्थी
राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल पर सब्सिडी के रूप में खर्च हो रहे पैसे को कम करने की कोशिश में है। अभी एमपी में 100 रूपए यूनिट बिजली की स्कीम का फायदा 108 लाख उपभोक्ताओं को मिल रहा है। इसकी पात्रता को घटाकर 100 यूनिट तक कम करने और 150 यूनिट तक ही मासिक खपत के उपभोक्ताओं को फायदा देने की योजना बनाई जा रही है। जिससे लगभग 60 लाख से ज्यादा उपभोक्ता सब्सिडी योजना से बाहर हो जाएंगे।
क्यों किया जा रहा बदलाव
सरकार इन दिनों खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रही है। इस बदलाव के बाद से सब्सिडी के रूप में दी जाने वाली राशि में बड़ी राहत मिलेगी। जिससे सरकार के खजाने में बढ़ोत्तरी होगी।