Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में नई रेल लाइन का काम शुरु, आधा दर्जन गांवों के रास्ते बंद

MP News: मोया रोड पर मक्सी-रुठियाई रेल खंड की पुरानी लाइन के बगल में ही नई रेल लाइन के लिए आरओबी बनाया जा रहा है। जिसके चलते कई गांवों के रास्तों को बंद कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
railway line

railway line

MP News:भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन के काम को लेकर जगह-जगह रास्ते डायवर्ट किए गए हैं। ब्यावरा से लगे करीब आधा दर्जन गांवों के रास्तों को बंद कर दिया गया है। यहां मोया रोड पर मक्सी-रुठियाई रेल खंड की पुरानी लाइन के बगल में ही नई रेल लाइन के लिए आरओबी बनाया जा रहा है। जिस पर से होकर लाइन गुजरेगी, इसके लिए आने वाले कई दिनों तक आधा दर्जन से अधिक गांवों का रास्ता डायवर्ट किया गया है।

दरअसल, उक्त मार्ग से जुड़े हुए मोया, बंजारी, खांकरा, सुल्तानपुरा सहित राजगढ़ तहसील के अन्य गांवों तक जाने वाला सीधा रास्ता बंद हो गया है। अब यहां होकर जाने के लिए कालीपीठ मार्ग से होकर निकलना पड़ रहा है। वहां भी कालीपीठ मार्ग की रेलवे पुलिया का काम अभी अधूरा है। जिसके ग्रामीणों को दिक्कत हो रही है।

बेसमेंट का काम जोरों पर

हालांकि रेलवे के काम में जरूर तेजी आ रही है। ब्यावरा से भोपाल बायपास की और नये ट्रैक का काम भी चालू कर दिया गया है। जिसके तहत अजनार नदी पर नया पुल भी बनाया जा रहा है और नये ट्रैक के लिए बेसमेंट का काम भी जोरों पर है। जिले की सीमा में खिलीचपुर, राजगढ़, ब्यावरा और कुरावर के आगे सीहोर जिले के श्यामपुर क्षेत्र में तेजी से काम चल रहा है। वहीं, कुरावर और नरसिंहगढ़ क्षेत्र में रेल लाइन के काम की रतार थोड़ी धीमी है।

ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: 'फार्मर रजिस्ट्री' होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम


जमीनी प्रकरणों पर ही काम कर रहे

जिन जमीनी प्रकरणों के कारण प्रोजेक्ट में लेटलतीफी हो रही है, उन्हीं पर हम काम कर रहे हैं, पूरा फोकस उन्हीं पर है। हमने संबंधित ग्रामीणों से बात भी की है। बाकी अन्य जगह के पूरक और अनुपूरक बजट को लेकर भी प्रशासनिक स्तर पर सतत रूप से काम किया जा रहा है, कहीं कोई लेटलतीफी नहीं है।-गीतांजलि शर्मा, एसडीएम, ब्यावरा-नरसिंहगढ़

हमारी और से लेटलतीफी नहीं

हमारी तरफ से कोई लेटलतीफी नहीं है, काम तेजी से चल रहा है। जहां काम है वहां के रास्ते डायवर्ट भी किए गए हैं। जमीन से जुड़े हुए मामलों में ही देरी है। नरसिंहगढ़ क्षेत्र में हमारे प्रोजेक्ट की रतार बेहद धीमी है। इसीलिए हम प्रॉपर तरीके से काम नहीं कर पा रहे हैं।-मो. वसीम, डिप्टी चीफ इंजीनियर, भोपाल-रामगंजमंडी रेल लाइन