
mp nursing college scam big expose
MP Nursing College Scam: नर्सिंग घोटाले (MP Nursing College Scam) से जुड़ी परतें उधड़ती जा रही हैं। सीबीआइ (CBI) की ओर से पेश चार्जशीट में उल्लेख है कि सीबीआइ के बर्खास्त इंस्पेक्टर राहुल राज (Inspector Rahul Raj) ने दलालों को 22 अप्रेल 2024 को इंदौर के इंदिरा जनरल नर्सिंग स्कूल के सीबीआइ निरीक्षण की जानकारी साझा कर दी थी।
निरीक्षण करने के लिए टीम 1 मई यानी सूचना लीक करने के 10 दिन बाद पहुंची, ताकि अनसूटेबल कॉलेज सूटेबल कॉलेजों में शामिल हो सके। कॉलेज संचालक पूरी तैयारी कर सकें। दलालों का सहारा राहुल राज जब अनसूटेबल कॉलेजों की जांच के लिए जाता था तो कई दिन पहले उस क्षेत्र में काम करने वाले दलालों को बता देता था। सीबीआइ जांच में कुछ कॉल रिकॉर्डिंग इंटरसेह्रश्वट की गईं।
बातचीत में सामने आया कि 22 अप्रेल को आरोपित रवि भदौरिया को यह कहते सुना गया कि सर यानी राहुल का फोन आया था। उसे इंदौर में व्यवस्था तैयार रखने को कहा गया है। राहुल की ओर से किसी ओम गिरी को एक लैब स्थापित करने के लिए कहा जाता है। जवाब में ओम कहता है कि उनकी बात पर गौर करेगा।
ये भी पढ़ें:
Published on:
15 Sept 2024 09:32 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
