
चार ट्रांसजेंडरों ने सरपंच पद के लिए, एक ने जिला पंचायत सदस्य के लिए और एक ने पंच के लिए किया नामांकन
भोपाल
Published: June 14, 2022 08:29:33 pm
भोपाल. मध्य प्रदेश में में आगामी पंचायत चुनाव में चुनाव लड़ने के लिए छह ट्रांसजेंडरों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इनमें से दो ट्रांसजेंडर्स ने आदिवासी महिला सीट पर नामांकन दाखिल किया है। वहीं चार ट्रांसजेंडरों ने सरपंच पद के लिए जबकि एक ने पंच के लिए और एक ने जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल किया।
पुरुष और महिला दोनों आरक्षित सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं ट्रांसजेंडर
सरपंच पद के लिए शहडोल जिले में तीन और नर्मदापुरम जिले में एक ट्रांसजेंडर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, पंच पद के लिए एक रतलाम जिले से और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक कटनी जिले से चुनाव लड़ रहे हैं।
राधा पंचायत में एकमात्र ट्रांस वोटर हैं
नर्मदापुरम जिले की सरपंच प्रत्याशी 35 वर्षीय राधा केसला ग्राम पंचायत से चुनाव लड़ रही हैं। इस ग्राम पंचायत का गठन तीन गांवों को मिलाकर किया गया है और ग्राम पंचायत में कुल 2750 मतदाता हैं। सरपंच पद के लिए राधा समेत कुल पांच उम्मीदवार हैं।
राधा पंचायत में एकमात्र ट्रांस वोटर हैं। पांचवीं तक पढ़ी राधा ने कहा, 'मैं ग्रामीणों के कहने पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हुई हूं। मेरे केसला गांव की सड़कें और गलियां अभी भी कच्ची हैं। महिलाएं खुले में शौच करने को विवश हैं। पानी की समस्या है। कोई पीएम आवास नहीं है और भी बहुत कुछ है। मैं लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए चुनावी मैदान में उतरी हूं।
अधिकारी तुरंत प्रभाव से मेरा काम करते थे
जिला पंचायत प्रत्याशी दुर्गा जिले के वार्ड नंबर छह से चुनाव लड़ रही हैं। 34 वर्षीय दुर्गा ने कहा, "अनपढ़ होने के कारण मुझे नियम-कायदों की समझ कम है, लेकिन मैं परिवेश को समझती हूं। अधिकारी तुरंत प्रभाव से मेरा काम करते थे। इसी विश्वास के आधार पर इस बार मैं चुनाव लड़ रही हूं। ग्रामीणों ने चुनाव लड़ने के लिए चंदा दिया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें