scriptमध्यप्रदेश में बम्पर भर्ती, जानिए पटवारी में क्या होगा Syllabus और कब होगा एग्जाम, ऐसे करें तैयारी | MP Patvari Exam date and Patwari Syllabus 2017 in Hindi | Patrika News

मध्यप्रदेश में बम्पर भर्ती, जानिए पटवारी में क्या होगा Syllabus और कब होगा एग्जाम, ऐसे करें तैयारी

locationभोपालPublished: Oct 29, 2017 04:41:55 pm

लंबे समय से अमले की कमी से जूझ रहे राजस्व विभाग को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है।

MP Patwari jobs
भोपाल। मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (व्‍यापम एमपीपीईबी) ने करीब सवा 9 हजार पटवारी पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके लिए योग्‍य उम्‍मीदवार अपना आवेदन 11 नवंबर 2017 तक कर सकते हैं।
सरकार द्वारा इन भर्तियों को किए जाने के बाद लंबे समय से अमले की कमी को लेकर जूझ रहे राजस्व विभाग को राहत मिलने की उम्मीद है। भर्ती में उम्‍मीदवारों की आयु सीमा, योग्‍यता व अन्‍य जानकारी इस प्रकार है…
1. विभाग का नाम – मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (व्‍यापम एमपीपीईबी)
2. पद का नाम – पटवारी।
3. कुल पदों की संख्‍या – 9235 पद
4. योग्‍यता – स्नातक की डिग्री।
5. स्थान – मध्य प्रदेश
6. आवेदन की अंतिम तिथि – 11 नवंबर 2017
7. आयु सीमा – उम्‍मीदवारो की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
8. वेतनमान – चयन उम्‍मीदवारो को 5200-20200 रूपये प्रति माह व ग्रेड पे 2100 रुपये दिया जायेगा।
ऐसे करें आवेदन:
सीधे आवेदन करने के लिए यहां करें क्लिक : MP Patwari jobs

या उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 11 नवंबर 2017 तक वेबसाइट www.mponline.gov.in के माध्यम से भी कर सकते हैं।

9. आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा, और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और एमपी के ओबीसी उम्मीदवारों को 250 रुपये और एमपी ऑनलाइन पोर्टल शुल्‍क सभी उम्‍मीदवार 70 रुपये का भुगतान करना होगा।
10. शुल्‍क भुगतान – उम्‍मीदवार ऑनलाइन / नेट बैंकिंग / क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
11. चयन प्रक्रिया – उम्‍मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें तैयारी (सिलेबस):
* सामान्य ज्ञान
* सामान्य गणित व सामान्य अभिरूचि
* सामान्य हिन्दी
* ग्रामीण अर्थव्यवस्था एवं पंचायती राज।
* कम्प्यूटर विज्ञान।

15 जिलों में परीक्षा केेंद्र:
ज्ञात हो कि कुल 15 जिलों में इस परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है। इन जिलों में विभिनन स्कूल ओर कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 31 दिसंबर अलग-अलग शिफ्ट में होगी।
– सरकार ने सबसे बड़ा बदलाव करते हुए पटवारी पद के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक कर दी है। इस नियम में बदलाव का कारण प्रदेश में शिक्षा का स्तर बढऩा बताया जा रहा है।
– अब तक इस परीक्षा में केवल 12वीं पास होना जरूरी था।
– आपको बता दें कि आवेदन की चाह रखने वाले हजारों स्टूडेंट्स अब तक सिर्फ इसलिए निराश होकर आवेदन नहीं भर पाते थे कि पटवारी पद के लिए सीपीसीटी (कम्प्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेशन टेस्ट) पास होने अनिवार्य शर्त थी।
– लेकिन अब इस शर्त में कुछ बदलाव करते हुए युवाओं को राहत दे दी गई है।

– इस वर्ष से कोर्स पास होना जरूरी नहीं, बल्कि चयनित उम्मीदवार को दो साल के भीतर कम्प्यूटर दक्षता हासिल करने की छूट दी गई है।
– इस नियम में बदलाव का कारण सिस्टम का हाईटेक होना है। तकनीकी युग में हर काम मशीनों से ही किया जा रहा है। कंप्यूटर सिस्टम पर हर विभाग काम कर रहा है।
– चूंकि इस नियम में युवाओं को इस तरह की छूट दी गई है, तो अब ज्यादा से ज्यादा युवा इस परीक्षा का लाभ ले सकेंगे।
– भर्ती के लिए पहली बार जारी होने वाली आवेदन पुस्तिका में यह बात स्पष्ट कर दी गई है कि पटवारी को गृह तहसील में नियुक्ति नहीं मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो