भोपाल

मप्र के खिलाडिय़ों ने जीते 4 स्वर्ण

30वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता

भोपालDec 29, 2019 / 10:33 am

Mukesh Vishwakarma

मप्र के खिलाडिय़ों ने जीते 4 स्वर्ण

भोपाल. छोटे तालाब में खेली जा रही 30वीं राष्ट्रीय केनो स्प्रिंट प्रतियोगिता में शनिवार को मेजबान मप्र के खिलाडिय़ों ने चार स्वर्ण पदक जीते हैं। इसके साथ ही मप्र की टीम ने अभी तक 8 स्वर्ण पदक अपनी झोली में डालकर शीर्ष पर बना है। सी-1 के 500 मीटर सब जूनियर गल्र्स के फाइनल में मप्र की ताईजाम चानू ने 2.26.60 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता। केरल की मेघा प्रदीप (2.27.23) ने रजत और पंजाब की विचित्रा गुप्ता (2.43.29) ने कांस्य पदक जीते।

MUST READ – नए साल 2020 की बेहतरीन शायरी – यहां देखें

के-1 के 500 मीटर महिला जूनियर स्पर्धा का स्वर्ण पदक मप्र की बिनिता चानू (2.18.94) ने जीता। रजत पदक ओडिशा की बिदिया देवी (2.21.78) और केरल की अलीना (2.25.78) ने कांस्य जीता। सी-2, 500 मीटर जूनियर महिला में मप्र की दीप राजपूत और सरजू देवी की जोड़ी ने स्वर्ण, केरल की अक्षया और मेघा ने रजत और ओडिशा की अर्शी सलाम और नेहा देवी ने कांस्य पदक जीते।

एलबीएस ने जीता क्रिकेट खिताब
भोपाल. एमवीएम मैदान में खेली गई आयुष कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में एलबीएस होम्यौ. कॉलेज ने नारायण श्री होम्यौ. को 47 रन से हराकर खिताब जीता। एलबीएस ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में नारायण श्री ने 10 ओवर में 48 रन बना सकी। मैन ऑफ द मैच आकाश बिरला (47 रन) रहे। मैन ऑफ द सीरीज आकाश बिरला बने। उन्होंने 179 रन और 7 विकेट प्राप्त किए।

क्रिश और जीशान का शानदार प्रदर्शन
भोपाल. ओल्ड कैंपियन मैदान में खेली जा रही 20वीं मयंक चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर निगम की टीम ने सेमीफाइनल में पोस्टल को 22 रनों से हराया। नगर निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 178 रन बनाए। विजय ने 43, अरविन्द ने 27 और शैलेन्द्र ने 26 रन बनाए। पोस्टल के तन्मय ने 3, सूर्यांश, मनोज और संदीप ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में पोस्टल टीम 20 ओवर में 156 रन ही बना ही सकी। अभिषेक भंडारी ने 42, मोहंती ने 37 और तन्मय ने 31 रनों का योगदान दिया। अजय और जीशान अली ने 3-3 और अरविन्द ने 2 विकेट लिए। जीशान मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं दूसरे मैच में मीडिया इलेवन ने ईएमपीएल को पांच विकेट से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। क्रिश मल्होत्रा ने नाबाद 92 रनों की पारी खेली। रोहिताश ने 39 रन बनाए। दिव्यांश ने 2 फैसल मीर और जैद ने 1-1 विकेट लिए। क्रिश को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Home / Bhopal / मप्र के खिलाडिय़ों ने जीते 4 स्वर्ण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.