MP पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2021 की नई डेट जारी, ये है अंतिम ताऱीख
- पीईबी आवेदन के लिए 16 जनवरी से ओपन करेगा लिंक
- 4200 पदों पर होगी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा

भोपाल। मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB-एमपीपीईबी) ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में (mp police constable recruitment) कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की नई डेट का ऐलान कर दिया है। अब पीईबी ऑनलाइन आवेदन की लिंक 16 जनवरी से ओपन करेगा। इस तारीख से उम्मीदवार ऑनलाइन आवदेन जमा कर सकेंगे। इसकी अंतिम तारीख 30 जनवरी रहेगी।

जो कैंडिडेट्स मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे अब 16 जनवरी से 30 जनवरी 2021 तक MPPEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन अप्लाई कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आवेदन अप्लाई करने की नई तारीख संबधी नोटिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। जारी नोटिस के मुताबिक़ एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 6 मार्च 2021 से आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा कब तक चलेगी इसका फैसला आवेदकों की संख्या के आधार पर तय किया जाएगा।

बता दें कि पीईबी आवेदन की प्रक्रिया को दो बार स्थगित कर चुका है। पूर्व में यह आवेदन 8 जनवरी से जमा होने थे, लेकिन पुलिस मुख्यालय द्वारा आवेदन के प्रोफार्मा में परिवर्तन किया जा रहा है। वर्ष 2020 के कैलेंडर में विभिन्न परीक्षाओं के नाम दर्ज हैं, लेकिन वह परीक्षा कब आयोजित होंगी, यह जानकारी नहीं दी गई है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज