scriptपुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता की पांचवी बार मप्र पुलिस करेगी मेजबानी | MP Police will host for the fifth time, Special DG Yadav gave instruct | Patrika News

पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता की पांचवी बार मप्र पुलिस करेगी मेजबानी

locationभोपालPublished: Nov 15, 2019 12:16:01 pm

Submitted by:

Radhyshyam dangi

स्‍पेशल डीजी यादव ने वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
 

MP Police will host for the fifth time, Special DG Yadav gave instructions in the meeting of senior police officers

पांचवी बार मप्र पुलिस करेगी मेजबानी, स्‍पेशल डीजी यादव ने वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

भोपाल/ विभिन्‍न राज्‍यों के पुलिस बल और केंद्रीय पुलिस संगठनों से जुड़े ख्यात खिलाड़ी राजधानी के बड़े तालाब में अगले महीने होने वाली अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता की मेजबानी मप्र पुलिस करेगी। 12 से 16 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता होगी। इससे संबंधित व्‍यवस्‍थाओं को सुव्‍यवस्थित अंजाम देने के लिए अलग-अलग समितियां बनाई गई है।

पुलिस मुख्‍यालय में गुरुवार को स्पेशल डीजी विजय यादव ने समि‍तियों के प्रभारियों की बैठक ली और आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए। यादव ने निर्देश दिए कि अखिल प्रतियोगिता की सभी तैयारियों को अंतर्राष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिता के मापदंडो को ध्‍यान में रखकर पुरा किया जाए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों और ऑफिसियल्‍स के लिए आवास आदि की व्यवस्था उत्‍कृष्‍ट हों।

प्रतियोगिता का प्रचार-प्रसार भी किया जाए जिससे प्रदेश के खेल प्रेमी व खिलाड़ी भी इसका आनंद ले सकें। ज्ञात हो कि प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनोइंग व रोइंग खेल प्रतिस्‍पर्धाओं के खिला‍ड़ी शामिल होंगे। मप्र पुलिस की मेजबानी में इससे पहले वर्ष 2003, 2007, 2013 एवं 2017 में भी यह आयोजन हो चुका है।

एडीजी स्तर के अफसरों को सौंपी समितियों की कमान

प्रतियोगिता के लिए एडीजी स्‍तर के एवं अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारियों की अध्‍यक्षता में अलग-अलग समितियां बनाई गई है। इनमें मुख्‍य आयोजन समिति के अलावा वित्‍त, आवास व्‍यवस्‍था, बैठक व्‍यवस्‍था, परिवहन एवं यातायात, सुरक्षा व्‍यवस्‍था, उद्धघाटन व समापन कार्यक्रम की साज-सज्‍जा, स्‍मारिका प्रकाशन, चिकित्‍सा व्‍यवस्‍था, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, संचार, स्‍थल एवं उपकरण, तकनीकी एवं स्‍वागत समितियां शामिल है।

इनकी मौजूदगी में हुई बैठक

बैठक में एडीजी अपराध अनुसंधान राजीव टंडन, एडीजी प्रशिक्षण अनुराधा शंकर, एडीजी गुप्‍तवार्ता एसडब्‍ल्‍यू नकवी, एडीजी प्रशासन कैलाश मकवाणा, एडीजी दूरसंचार उपेन्‍द्र जैन, एडीजी प्रबंध डी श्रीनिवास राव, एडीजी भोपाल जोन आदर्श कटियार, एडीजी आपदा प्रबंधन डीसी सागर, एडीजी रेल जयदीप प्रसाद, डीआईजी कानून व्‍यवस्‍था मनोज शर्मा, एआईजी एवं मुख्‍य आयोजन समिति के सचिव आशुतोष प्रताप सिंह, सेनानी 23वी वाहिनी सिमाला प्रसाद व सेनानी 25 वी वाहिनी मनोज कुमार सिंह इसमें शामिल रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो