scriptMP Rain: 1-2-3 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | MP Rain Heavy rain on 1-2-3 September, Meteorological Department issues alert | Patrika News
भोपाल

MP Rain: 1-2-3 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

MP Rain: मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है, इसके असर से 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

भोपालOct 30, 2024 / 04:18 pm

Shailendra Sharma

MP RAIN
MP Rain: मध्यप्रदेश में आने वाले तीन दिन यानी 1-2-3 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। वेदर डिपार्टमेंट की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है और मानसून ट्रफ ऊपर से गुजर रही है जिसके असर से 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 31 सितंबर को जो बुलेटिन जारी किया है उसमें रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर, छतरपुर और पांढुर्ना जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश और भोपाल, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, नरसिंहपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में कहीं कहीं बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिग्राम के नाम से वायरल हो रहा अश्लील वीडियो, जानिए सच्चाई


शुक्रवार को इन जिलों में हुई बारिश

वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो प्रदेश के 13 जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। नर्मदापुरम जिले में सबसे ज्यादा डेढ़ इंच बारिश हुई है तो वहीं मंडला और उमरिया में 1-1 इंच, नौगांव, टीकमगढ़, खजुराहो, छिंदवाड़ा और इंदौर में आधा इंच बारिश हुई है। बैतूल, शिवपुरी, उज्जैन, नरसिंहपुर और सतना जिले में भी हल्की बारिश दर्ज की गई है, राजधानी भोपाल में भी दिनभर रूक-रुककर तेज बारिश का दौर बना रहा।

Hindi News / Bhopal / MP Rain: 1-2-3 सितंबर को भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो