18 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

MP Rain: मानसून एक्टिव, 13-14-15 जुलाई को जानिए कैसा रहेगा मौसम

MP Rain: 3 दिन बाद फिर से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है। 13-14-15 जुलाई को तेज बारिश के आसार जताए जा रहे है।

MP Rain
MP Rain

MP Rain: प्रदेश में इन दिनों कहीं बारिश है तो कहीं धूप। इस समय मानसून ट्रफ भी मध्य प्रदेश से आगे बढ़ गया है, ऐसे में आने वाले तीन- चार दिन बारिश की तेजी में थोड़ी कमी आ सकती है लेकिन कई जिलों में तेज बारिश हो भी सकती है। कुछ जिलों में नमी के कारण लोकल वेदर सिस्टम से ही गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं 3 दिन बाद फिर से मानसून रफ्तार पकड़ सकता है।

प्रदेश के पूर्वी हिस्से में गुरुवार को बारिश का दौर जारी रहा। दमोह में 2 इंच से अधिक तो मंडला, नौगांव में पौन इंच से अधिक बारिश हुई। सिस्टम कमजोर होते ही प्रदेश में बारिश का आंकड़ा फिर सामान्य से 7त्न कम हो गया है।

1 जून से अब तक 215.8 मिमी बारिश

प्रदेश में 1 जून से अब तक 215.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि अब तक औसत बारिश 231.1 मिमी हो जानी थी। मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया, अलाी कोई बड़ा सिस्टम एऋिटव नहीं है। तेज बारिश में थोड़ी कमी आएगी, वहीं नमी अधिक है, ऐसे में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश बौछारों का दौर जारी रहेगा।

MP Rain update: इन जिलों में अलर्ट जारी

पूर्वी रायसेन, शहडोल, बाणसागर बांध पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। सीहोर, पश्चिम रायसेन, सागर, दमोह, बैतूल, छिंदवाड़ा, पंढुर्ना,पेंच, देवास, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, सीधी, संजय डुबरी एनपी, दतिया,रतनगढ़, शाजापुर, इंदौर,एपी, बुरहानपुर, पन्ना,टीआर, सतना,चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, टीकमगढ़, दक्षिण बालाघाट, गुना, राजगढ़ में बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

भोपाल,बैरागढ़ एपी, झाबुआ, धार, नीमच, मंदसौर, आगर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, उमरिया, छतरपुर, सिंगरौली में शाम के समय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।