बता दें कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पहली बार मलखंभ को शामिल किया है और पहली ही बार में मप्र चैंपियन बनकर उभरा है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स के मलखंभ में मध्य प्रदेश ओवरऑल 5 स्वर्ण पदक समेत कुल 12 मेडल जीते है।
उज्जैन के पंकज ने जीते 3 गोल्ड मेडल
महाकाल की नगरी उज्जैन के खाचरौद के रहने वाले 18 साल के युवा खिलाड़ी पंकज गर्गमा ने 3 गोल्ड अपने नाम किए। ऐसा करने वाले वे पहले खिलाड़ी है। पंकज ने पोल, रोप और ओवरऑल तीनों में 10 में से 9.10 अंक हासिल कर यह कारनामा कर दिखाया है।
मप्र के इन खिलाड़ियों ने भी जीते मेडल
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में पोल मलखंभ के फाइनल में मध्य प्रदेश की हर्षिता कणडकर ने गोल्ड तो सिद्धि गुप्ता ने सिल्वर मेडल जीता है। रोप मलखंभ में छत्तीसगढ़ की सरिता पायम के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं लड़कों में पोल मलखंभ में इंद्रजीत नागर और प्रणव कोरी संयुक्त रूप से छत्तीसगढ़ के मोनू नेताम के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
खेलो इंडिया यूथ में मध्य प्रदेश की इस उपलब्धि पर मप्र की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधराराजे सिंधिया ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मलखंभ में कमाल का प्रदर्शन! खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मप्र राज्य मलखंभ अकादमी के युवा खिलाड़ियों को 12 पदक जीतकर ओवरऑल चैम्पियन बनने की हार्दिक बधाई। इसके साथ ही खेल मंत्री ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी आभार जताया है, उन्होंने कहा कि सीएम ने हमेशा इस पारंपरिक खेल का समर्थन किया और इसे 2005 में मध्य प्रदेश राज्य का खेल बनाया।
मलखंभ में कमाल का प्रदर्शन!@kheloindia यूथ गेम्स में मप्र राज्य मलखंभ अकादमी के युवा खिलाड़ियों को 12 पदक जीतकर ऑवरऑल चैम्पियन बनने की हार्दिक बधाई।
— Yashodhara Raje Scindia (@yashodhararaje) June 12, 2022
CM श्री @ChouhanShivraj जी का आभार जिन्होंने हमेशा इस पारंपरिक खेल का समर्थन किया व इसे 2005 में राज्य का खेल बनाया। pic.twitter.com/oj5MH0ddl4