scriptकोरोना: बढ़ाई गई बंदियों की रिहाई अवधि, अब 240 दिन की मिलगी पैरोल | MP: The release period of Prisoners extended due to corona | Patrika News

कोरोना: बढ़ाई गई बंदियों की रिहाई अवधि, अब 240 दिन की मिलगी पैरोल

locationभोपालPublished: Sep 23, 2020 06:56:52 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

अब दो महीने की और पैरोल बढ़ाई गई है….

shutterstock_1031018551.jpg

Prisoners

भोपाल। मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कैदियों (Prisoners) को पैरोल में राहत दी गई है। बता दें कि कैदियों की पैरोल अवधि 180 दिन की थी, लेकिन अब इस अवधि को 240 दिन कर दिया गया है। जिसका सीधा मतलब ये है कि अब दो महीने की और पैरोल बढ़ाई गई है।

accused of raping a minor sent to jail

बीते दिनों पहले कैदियों को 180 दिन की पैरोल दी गई थी।अब 2 महीने और पैरोल बढ़ाकर 240 दिन की पैरोल की स्वीकृति की गई है। जेल में कैदियों की अधिक क्षमता होने की वजह से प्रबंधन को इस बात की चिंता हो रही थी कि कहीं कैदियों को बड़ी संख्या में कोरोना न हो जाए, इसलिए प्रशासन के स्तर पर इस तरीके की व्यवस्था को लागू की गई है

मध्यप्रदेश में इंदौर शहर के कई जेलों में संक्रमण के मामले सामने आए थे। इसलिए इस पैरोल अवधि को आगे बढ़ाने का काम किया गया है. जब तक संक्रमण कम नहीं हो जाता तब तक पैरोल अवधि आगे भी बढ़ाए जाने की संभावना है। वहीं मार्च के महीने से शुरु हुए कोरोना वायरस के चलते मुलाकात पर पूरी तरीके से प्रतिबंध भी है. शासन ने मुलाकात पर पहले ही रोक लगा दी थी। मार्च से यह रोके आज भी जारी है। समय-समय पर जेल मुख्यालय प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो