भोपालPublished: Jun 26, 2023 05:53:54 pm
Ashtha Awasthi
MP Weather: अचानक घिर आईं काली घटाएं, गड़गड़ाहट के साथ तरबतर किया
भोपाल। बीते दिन मंडला के रास्ते प्रदेश में एंट्री लेने वाले मानसून ने 24 घंटे के भीतर भोपाल को भी तरबतर कर दिया। शाम 5.30 बजे के बाद एकाएक आसमान में काली घटाएं छा गयीं। कड़कड़ाहट के साथ बिजली चमकी और झमाझम बरसात हो गयी। सड़कों पर पानी भर गया। अवकाश का दिन होने की वजह से परिवार के साथ पार्कों और बड़ा तालाब के आसपास पर्यटक स्थलों पर घूमने निकले लोगों को मानसून की बारिश ने भिगो दिया।