scriptतेज धूप के बीच बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, इस बार जल्द आएंगे बादल मानसूनी | mp weather forecast | Patrika News

तेज धूप के बीच बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, इस बार जल्द आएंगे बादल मानसूनी

locationभोपालPublished: May 06, 2020 01:05:11 am

Submitted by:

praveen malviya

नहीं रुका विक्षोभ का सिलसिला, तेज हवा ने रात तो बादलों ने गिराया दिन का तापमान, 40 से नीचे आया, लेकिन फिर बढ़ेगा

mp weather forecast

तेज धूप के बीच बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी, इस बार जल्द आएंगे बादल मानसूनी

भोपाल. इस वर्ष गर्मी का सीजन आगे बढ़ जाने के बावजूद विक्षोभ आने का सिलसिला रुका नहीं है। इसके अलावा देश में कई सिस्टम बने हुए हैं। मध्य प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से लगातार नम हवाएं आ रही हैं, जिसके चलते कई स्थानों पर गरज-चमक की स्थिति बन रही है। मौसम विशेषज्ञ मानसून के पहले होने के चलते इन्हें प्री मानसूनी गतिविधियां कहकर बुला रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में निश्चित तौर पर तापमान बढ़ेगा और गर्मी जल्द ही अपने तेवर दिखाएगी।

सोमवार देर रात चली 50 किलोमीटर गति की हवाओं के चलते रात के तापमान में गिरावट आई तो बादलों और हवाओं के असर से अधिकतम तापमान भी गिरा। मंगलवार सुबह न्यूनतम तामपान सोमवार के मुकाबले 1.4 डिग्री गिरकर 23.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। दिन चढऩे के साथ धूप तो तपी लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से जो तीखापन था वह कम रहा। शहर के अधिकतम तापमान में भी 2.3 डिग्री की गिरावट आई और यह 38.9 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से डेढ़ डिग्री कम रहा। मौसम विशेषज्ञ एसके नायक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से निरंतर नमी का आगमन हो रहाहै, वहीं ऊपरी वायुमंडलीय परिस्थितयां अनुकू ल होने के कारण पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी हवाओं एवं नमी भरी पूर्वी हवाओ का संगम हो रहा है। कई कारकों के चलते प्रदेश में मौसम बिगड़ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में प्री-मानसूनी गतिविधियां चल रही हैं। अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक की स्थिति बनेगी। हालांकि इससे गर्मी खत्म नहीं होगी और जल्द ही इसके तेवर देखने को मिलेंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो