भोपाल

MP Weather : चार से पांच दिन बाद बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने किया दावा!

MP Weather : मानसून के इंतजार में राजधानी, मौसम विभाग ( weather department ) का दावा- चार से पांच दिन बाद बरसेंगे बादल, तब मिल पाएगी गर्मी से राहत

भोपालJun 23, 2019 / 08:49 am

KRISHNAKANT SHUKLA

MP Weather : चार से पांच दिन बाद बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने किया दावा!

भोपाल . शहरवासियों को मानसून का कुछ दिन और इंतजार करना होगा। मौसम विभाग पांच दिनों में मानसून के भोपाल पहुंचने की उम्मीद जता रहा है। दूसरी ओर एक बार फिर गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। आठ दिन बाद शनिवार को फिर अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया। शाम को शहर के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ीं, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली।


पिछले दिनों प्री-मानसून बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई थी। शनिवार को पूरे दिन सूरज के तेवर तीखे रहे। लोग गर्मी-उसम से परेशान दिखाई दिए। शाम को आसमान में बादल छाए रहे। न्यू मार्केट, माता मंदिर, भदभदा आदि क्षेत्रों में हल्की बौछारें पड़ीं।

एक दिन में 1.3 डिग्री चढ़ा पारा

शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री दर्ज किया गया था, इस तरह एक दिन में अधिकतम तापमान में 1.3 डिग्री का उछाल आया है।

नौ दिनों में पारे का उतार-चढ़ाव

13 जून 39.9
14 जून 39.1
15 जून 36.2
16 जून 36.7
17 जून 37.8
18 जून 37.1
19 जून 31.6
20 जून 36.9
21 जून 38.5
डिग्री सेल्सि.

पिछले सालों का रेकॉर्ड
वर्ष तारीख
2011 22 जून
2012 04 जुलाई
2013 11 जून
2014 07 जुलाई
2015 22 जुलाई
2016 21 जुलाई
2017 26 जुलाई
2018 24 जुलाई

वर्षाकाल शुरू

शनिवार को सूर्य का आद्र्रा नक्षत्र में प्रवेश होने के साथ ही वर्षा ऋतु की शुरुआत हो गई। इसे वर्षाकाल का शुभारंभ माना जाता है। ज्योतिषियों का कहना है कि आद्र्रा से लेकर हस्त नक्षत्र तक कुल आठ नक्षत्रों में बारिश होती है। हर नक्षत्र 15 दिनों का होता है। इस हिसाब से कुल चार महीने वर्षा ऋतु के माने जाते हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि गणना से पता चलता है कि इस साल सामान्य बारिश के योग बन रहे हैं। झमाझम बारिश जुलाई महीने में होने की उम्मीद है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.