Weather Update: संडे को भी इन जिलों में नहीं थमेगा बारिश का दौर, जारी किया गया रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट
जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल...

भोपाल। पूरे मध्यप्रदेश में 21 और 22 अगस्त यादगार दिन (Heavy rain) बन गया। राजधानी भोपाल में 24 घंटे में साढ़े 8 इंच बारिश हुई, जो 14 साल बाद अगस्त में एक दिन में हुई सर्वाधिक बारिश (Weather Forecast) है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2006 में 14 अगस्त को 24 घंटे में 11.66 इंच बारिश हुई थी। वहीं इंदौर में 100 साल में पहली बार एक दिन में 12.5 इंच पानी बरसा।

लगातार बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं। इसके चलते कई क्षेत्रों में पानी लग गया है। साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया है, जिसके चलते कई जिलों के डैम को भी खोल दिया गया है। वहीं मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश में आगामी 24 घंटो के दौरान इसी तरह की बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिसे देखते हुए कई जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में सागर, जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं, रीवा और शहडोल के कई स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारे पड़ सकती हैं।

इन जिलों में जारी किया गया रेड अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान खरगौन, अलीराजपुर, धार, रतलाम और झाबुआ में बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही इन इलाकों में बिजली भी गिर सकती है। इसलिए इन इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिको का कहना है कि भोपाल में शनिवार सुबह तक 36.90 इंच बारिश हो गई। यह अब तक की सामान्य बारिश से 5.49 इंच ज्यादा है। भोपाल में सीजन की बारिश का कोटा 43.64 पूरा होने के लिए अब सिर्फ 6.74 इंच बारिश की ही जरूरत है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज