scriptनेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को मध्यप्रदेश देगा ये सुविधाएं | Mp will give these medal winners to the National Games | Patrika News

नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को मध्यप्रदेश देगा ये सुविधाएं

locationभोपालPublished: Jan 29, 2019 01:56:36 pm

Submitted by:

hitesh sharma

टीटी नगर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खेल मंत्री जीतू पटवारी ने दी पुरस्कार राशि

news

नेशनल गेम्स में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को मध्यप्रदेश देगा ये सुविधाएं

भोपाल। तात्या टोपे नगर स्टेडियम में सोमवार को खेलो इंडिया-2019 यूथ गेम्स के 31 पदक विजेता खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन राशि का चेक देकर सम्मानित किया गया। मौके पर खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि अगले वर्ष से खेलो इंडिया के पदक विजेताओं को दोगुनी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

साथ ही राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक अर्जित करने वाले खिलाडिय़ों की पुरस्कार राशि में 50 गुना वृद्धि की जाएगी। बता दें कि खेल मंत्री की घोषणानुसार इस वर्ष खेलो इंडिया यूथ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता को 51 हजार, रजत पदक विजेता को 31 हजार तथा कांस्य पदक विजेता को 21 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

रेल किराया वहन करेगा शासन: खेल मंत्री ने कहा कि खेलों के क्षेत्र में कोई कमी न आए, इसकी जिम्मेदारी राज्य शासन की है। खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए राज्य शासन वित्तीय सहायता प्रदान करेगा। साथ ही खिलाडिय़ों को बेहतर उपकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी करने के लिए खिलाडिय़ों का रेल किराया शासन द्वारा वहन किया जाएगा। पटवारी ने कहा कि शासन प्रदेश के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के चिकित्सा उपचार का खर्च वहन करेगा। बीमा भी कराया जाएगा। इसके लिए नीति तैयार की जा रही है।
यह व्यवस्था अगले सत्र से लागू होगी। पटवारी ने खिलाडिय़ों के पास जाकर वन टू वन टॉक किया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा और खेल विभाग के समन्वय से यह प्रयास किया जा रहा है कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी अलग-अलग खेलों के लिए अधोसंरचना विकास के कार्य किए जाएं। इस मौके पर खेल संचालक डॉ. एसएल थाउसेन मौजूद रहे।
ये खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
स्वर्ण पदक विजेता: रीतेश ओहरे (एथलेटिक्स), रूचिर श्रीवास, दिव्या पवार (बाक्सिंग), मनीषा कीर (शूटिंग), अनवर खान (शूटिंग), अविनाश यादव (शूटिंग), अनुषा कुटुम्बले (टेबल टेनिस), महक जैन (टेनिस)।
रजत पदक विजेता: मुस्कान किरार (तीरंदाजी), इकराम अली (एथलेटिक्स), अंजली शर्मा (बाक्सिंग), एश्वर्य प्रताप सिंह (शूटिंग), बहादुर पटेल एवं कोस्तुभ जायसवाल (एथलेटिक्स), कान्या नायर (तैराकी), शिवानी पवार (कुश्ती)।
कांस्य पदक विजेता: आकाश दुबे (एथलेटिक्स), बुशरा खान (एथलेटिक्स), सुनील डाबर (एथलेटिक्स), प्रियांशी प्रजापति (कुश्ती), हर्षित बिंजवा (शूटिंग), श्रेया अग्रवाल (शूटिंग), पूजा विश्वकर्मा (शूटिंग), कुंवर विश्वजीत एवं कान्हा त्यागी (वेटलिफ्टिंग), रोहित कोष्टा (जूडो), कान्या नायर (तैराकी), अंकित एवं प्रांजल सोनकर (कुश्ती)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो