भोपाल

Big Breaking: MPPSC ने राज्य सेवा और वन सेवा की भर्ती का विज्ञापन किया जारी

MPPSC 2019 Notification out: राज्य सेवा परीक्षा-2019 का विज्ञापन हुआ जारी…

भोपालNov 15, 2019 / 03:50 pm

दीपेश तिवारी

MPPSC 2019 Exam date is here

भोपाल। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) की ओर से राज्य सेवा परीक्षा-2019 की घोषणा गुरुवार को कर दी गई है। वहीं इसके साथ ही वन सेवा की भर्ती का भी विज्ञापन जारी किया गया है। वहीं इससे पहले आयोग की ओर से किसान तथा कृषि विकास विभाग के लिए सहायक संचालक किसान कल्याण तथा विकास ( क्षेत्र एवं विस्तार ) पद पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए जा चुके हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश में एक बार फिर भर्ती का सिलसिला शुरू हो चुका है।
ये हैं खास बातें…
1. राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए आवेदन केवल आॅनलाइन होंगे।
2. आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।
3. आॅनलाइन आवेदन 20 नवंबर 2019 दोपहर 12 बजे से 09 दिसंबर 2019 रात 12 बजे तक भरे जा सकेंगे।
आॅनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें: Apply for MPPSC

4. वहीं आॅनलाइन आवेदन में सुधार 23.11.2019 से 11.12.2019 तक किया जा सकेगा।
5. आरक्षण ( आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग सहित ) परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। वहीं गलती सुधार का समय समाप्त होने के बाद कोई परिवर्तन मान्य नहीं होगा।
6. परीक्षा 12 जनवरी 2020 को दो सत्रों में सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
7. अभ्यर्थियों को परीक्षा से 10 दिन पहले से परीक्षा शहर की जानकारी एसएमएस या इमेल द्वारा इी जाएगी।

आॅनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें: MPPSC

8. वहीं परीक्षा प्रवेश पत्र दिनांक 8 जनवरी 2020 से 11 जनवरी 2020 तक रात्रि 12 बजे तक डाउनलोड किए जा सकेंगे।

परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां करें क्लिक: MPPSC admit card

9. आयु सीमा 21 वर्ष पूर्ण लेकिन 40 वर्ष पूर्ण न हो।

इससे पहले जो सूचना आ रही थी उसके अनुसार राज्य सेवा परीक्षा-2019 के संबंध में आयोग स्तर पर परीक्षा की पूरी तैयरियां कर ली गईं थी। वहीं पूर्व में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने 31 दिसंबर 2018 को अपना कलैडर जारी किया था। जिसकी परीक्षा अब तक नहीं हो पाईं थी।
वन सेवा की भर्ती के विज्ञापन के लिए यहां क्लिक करें: MPPSC Van sewa

दरअसल शासन के विभिन्न पदों के लिए जैसे डिप्टी कलेक्टर,डीएसपी की परीक्षा अप्रैल में होनी थी, लेकिन अब तक इनका नोटिफिकेशन तक जारी नहीं हो सका है। इसमें पहले मेडिकल आॅफीसर के बैकलॉक पदों पर भर्ती की सूचना मार्च में जारी की गई थी। वहीं करीब 2 साल से राज्य सेवा परीक्षा को लेकर हजारों की संख्या में युवा इंतजार कर रहे हैं।
राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें: MPPSC Advt. 2019

इसलिए नहीं हो सकी अब तक परीक्षाएं…
MPPSC द्वारा राज्य सेवा परीक्षा की अब तक परीक्षा नहीं हो पाने के संबंध में जो कारण सामने आ रहे हैं। उनके अनुसा? PSC PSC को शासन के विभिन्न विभागों से रिक्त पदों की जानकारी व नियुक्ति चयन संबंधी प्रस्ताव नहीं भेजे जाने के कारण परीक्षा के आयोजन में देरी की बात कही जा रही है।
वहीं जानकारों का मानना है कि यदि दिसंबर 2019 तक ये परीक्षा घोषित नहीं होती है तो यह वर्ष जीरो ईयर घोषित करना पड़ सकता था। ये भी मानना है कि परीक्षा में देरी का सीधा असर तैयारी कर रहे विद्यार्थियों पर भी पड़ रहा है। वहीं प्रारंभिक तौर पर जारी किए जाने वाले इस विज्ञापन के बाद इसमें संशोधन संभव है, जिसके तहत पदों की संख्या में इजाफा किया जा सकता है।
खास लिंक: Important Links

आॅनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें: MPPSC online

एक क्लिक में ऐसे करें प्रवेश पत्र डाउनलोड: MPPSC- Admit card

राज्य सेवा परीक्षा का विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक करें: MPPSC 2019 Advt

वन सेवा की भर्ती के विज्ञापन के लिए यहां क्लिक करें: MPPSC Van sewa

Home / Bhopal / Big Breaking: MPPSC ने राज्य सेवा और वन सेवा की भर्ती का विज्ञापन किया जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.