scriptMPPSC का कैलेंडर हुआ जारी, अगले साल कराएगा 17 भर्ती परीक्षाएं | MPPSC latest news with all changes and updates for you | Patrika News

MPPSC का कैलेंडर हुआ जारी, अगले साल कराएगा 17 भर्ती परीक्षाएं

locationभोपालPublished: Nov 27, 2019 04:23:12 pm

अप्रैल में पीएससी मेन्स, सितंबर में चयन सूची…

mppsc-exam_date.jpg

mppsc 2020

भोपाल। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2020 में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथियां जारी कर दी हैं। राज्य सेवा भर्ती 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी को होगी। मेन्स ( MPPSC-MAIN ) अप्रैल में होगी। अगस्त में इंटरव्यू के बाद सितंबर तक चयन सूची जारी कर दी जाएगी। मई में ही राज्य सेवा परीक्षा 2020 की घोषणा होगी। चयन सूची मार्च 2021 में आएगी।
इससे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC ) ने शासकीय विभाग में भर्ती के लिए नोटिफ़िकेशन जारी ( mppsc notification 2019 ) कर दिया था, जिसका तैयारी कर रहे युवाओं को बेसब्री से इंतजार था।
यहां देखें पूरी जानकारी: Apply

राज्य सेवा परीक्षा का 2 साल से इंतजार:
इससे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPPSC )ने 31 दिसंबर 2018 को अपना कलैडर जारी किया था। जिसकी परीक्षा अब तक नहीं हो पाईं।
दरअसल शासन के विभिन्न पदों के लिए जैसे डीएसपी, डिप्टी कलेक्टर की परीक्षा अप्रैल में होनी थी, लेकिन अब तक इनका नोटिफिकेशन तक जारी नहीं हो सका है। इसमें पहले मेडिकल आॅफीसर के बैकलॉक पदों पर भर्ती की सूचना मार्च में जारी की गई थी। वहीं करीब 2 साल से राजीय सेवा परीक्षा को लेकर हजारों की संख्या में युवा इंतजार कर रहे हैं।
ऐसे में अब जो बातें सामने आ रही हैं, उनके अनुसार अब जल्द ही इसका नोटिफिकेशन आ सकता है। यहां तक के आयोग से जुड़े सूत्रों के अनुसार भी अब जल्द ही शासन के इन विभिन्न पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है।
एमपीपीएससी ( MPPSC ) : अगले साल होंगी ये 17 भर्ती परीक्षाएं…

परीक्षा का नामविज्ञापन का प्रकाशनप्रारंभिक परीक्षाप्रारंभिक परीक्षा परिणाममुख्य परीक्षामुख्य परीक्षा परिणामसाक्षात्कारअंतिम चयन
राज्य सेवा परीक्षा-201914.11.1912.01.2031.01.20 तकअप्रैल-20जून-20अगस्त-20सितंबर-20
राज्य वन सेवा परीक्षा-201914.11.1912.01.2031.01.20 तकमार्च-20मार्च-20अप्रैल-20अप्रैल-20
सहा. संचा. कृषि- क्षेत्र विस्तार01.11.19फरवरी-20मार्च-20मई-20मई-20
सहा. संचा. कृषि- सांख्यिकीनवंबर-19मार्च-20मार्च-20
दंत चिकित्सकनवंबर-19जनवरी-20जनवरी-20
राज्य अभियांत्रिकी सेवा-2020फरवरी-20अप्रैल-20मई-20जुलाई-20अगस्त-20
मेडिकल ऑफिसरफरवरी-20मई-20जून-20
सहा. भौमिकविद,खनि अधि. व निरीक्षकमार्च-20मई-20जून-20अगस्त-20अगस्त-20
वैज्ञानिक अधिकारी, (भौतिक,जीव विज्ञान, रसायन)अप्रैल-20जून-20जुलाई-20सितंबर-20अक्टूबर-20
प्राचार्य वर्ग-1 तथा 2अप्रैल-20जुलाई-20अगस्त-20अक्टूबर-20नवंबर-20
सहा. संचा. उद्यानिकी, मत्स्यमई-20जुलाई-20अगस्त-20अक्टूबर-20नवंबर-20
राज्य सेवा परीक्षा-2020मई-20जुलाई-20जुलाई-20अक्टूबर-20दिसंबर-20फरवरी-21मार्च-21
राज्य वन सेवा परीक्षा-2020मई-20जुलाई-20जुलाई-20सितंबर-20सितंबर-20नवंबर-20दिसंबर-20
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारीजून-20अगस्त-20सितंबर-20नवंबर-20दिसंबर-20
नोट : आयोग ने कैलेंडर में दर्ज किया है कि यह प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम है। विभागों से मांग प्राप्त होने पर ही विज्ञापन जारी किए जाएंगे।
mppsc में राज्य सेवा परीक्षा का परीक्षा पैटर्न:
आयोग ने परीक्षा का स्लेबस अपनी अधिकारिक वेबसाइड पर डाल दिया है,ऐसे में आप इसे वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे होगी परीक्षा: निगेटिव मार्किंग …
ये परीक्षा आॅनलाइन होगी, साथ ही इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी।

ऐसे करें आवेदन: How to Apply
भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाए। फिर यहां आधिसूचना डाउनलोड करके ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें और आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो