संबल से मिलेगा बल, आज हितग्राहियों के खाते में 41 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे CM शिवराज
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार संबल योजन फिर से शुरू कर रही है

भोपाल. मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार संबल योजन फिर से शुरू कर रही है। मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबल योजना के श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत 41 करोड़ रुपये सिंगल क्लिक के जरिए उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे।
दरअसल. संबल योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा की योजना शुरू की गई है। संबल योजना में असंगठित श्रमिक उन्हें माना गया है, जो नौकरी, स्वरोजगार, घरों में कार्य करने वाले, किसी एजेंसी ठेकेदारों के जरिए या प्रत्यक्ष रूप से कार्य करते हैं। इन्हें भविष्य निधि, ग्रेच्युटी आदि सामाजिक सुरक्षा का लाभ नहीं मिलता है।
2018 में शुरू हुई थी योजना
शिवराज सरकार में संबल योजना को 2018 में शुरू की थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद ही कमलनाथ सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया था और सवेरा योजना शुरू की थी। सत्ता में वापस आने के बाद शिवराज सरकार फिर से शुरू कर रहे हैं और इस योजना के तहत हितग्राहियों को लाभ देगी।
संबल योजना में रजिस्टर्ड असंगठित श्रमिकों की मृत्यु होने पर श्रमिक के उत्तराधिकारी को तत्काल 5 हजार की राशि अंतिम संस्कार के समय सहायता के रूप में दी जाती है। सामान्य मृत्यु की दशा में सहायता राशि 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का प्रावधान है। दुर्घटना में मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता राशि 4 लाख रुपये स्थायी अपंगता पर अनुग्रह सहायता राशि 2 लाख रुपये और आशिंक स्थायी अपंगता में अनुग्रह सहायता राशि 1 लाख रुपये देने का प्रावधान है।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज