scriptMulk 2018 Full Movie Download HD: ऐसे करें डाउनलोड | Mulk 2018 Full Movie Download HD 700MB Hindi Watch Online | Patrika News

Mulk 2018 Full Movie Download HD: ऐसे करें डाउनलोड

locationभोपालPublished: Sep 28, 2018 01:03:28 pm

Submitted by:

Manish Gite

Mulk 2018 Full Movie Download HD: ऐसे करें डाउनलोड

mulk

Mulk 2018 Full Movie Download HD: ऐसे करें डाउनलोड

 

भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म थोड़ी देर बाद ही इंटरनेट पर लीक हो गई। इसे काफी लोगों ने डाउनलोड करना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा प्रदेश में सोशल मीडिया पर भी इसकी लिंक शेयर की जा रही है। इस फिल्म को देखने की यहां के लोगों में इसलिए भी जल्दी है कि इसमें मध्यप्रदेश के आशुतोष राणा की एक्टिंग की काफी तारीफें की जा रही हैं।

पिछले कुछ समय से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल समेत आसपास के जिलों में गुपचुप तरीके से पायरेटेड सीडी का बड़ा कारोबार होता है। कई वेबसाइट इसे फ्री में डाउनलोड करके देने का दावा कर रही है।

 

इन वेबसाइट पर उपलब्ध है फिल्म
पत्रिका को मिली जानकारी के मुताबिक कई वेबसाइट फिल्म मुल्क के अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में फाइल देने का दावा कर रही है।

-movietubeonline.win
-tournamentcenter.eu
-imdb.com
-newsonnet.pro
-Hotstar
-Youtube

mulk

इन की वर्ड से हो रही है सर्चिंग
इंटरनेट पर बड़ी संख्या में mulk movie download सर्चिंग तेज हो गया है। इसके अलावा सर्च इंजन पर mulk 2018 full movie Download,mulk movie download,mulk movie trailer download,hindi movie mulk,mulk upcoming movie,mulk cast,mulq 2018 movie,imdb full movies इन कीवर्ड से सर्चिंग हो रही है।

 

 

FREE download करने से बचें
आपको फिल्म सही तरीके से देखने का प्रयास करना चाहिए। फिल्म को टॉकीज में या कुछ रुपयों में अधिकृत वेबसाइट से ऑनलाइन देखना चाहिए। फ्री में डाउनलोड के फेर में कहीं आप कानून के शिकंजे में न पड़ जाएं।

ऑनलाइन भी देख सकते हैं मूवी
Mulk Movie को कम पैसे चुकाए आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं। ऑनलाइन के साथ ही आप इसे ऑफलाइन सेव करके भी देख सकते हैं। इसे Youtube और Hotstar पर देख सकते हैं।

आशुतोष राणा ने निभाया दमदार किरदार
पड़ोसी राज्य की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को मध्यप्रदेश में भी काफी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि इस फिल्म में मध्यप्रदेश के कलाकार आशुतोष राणा ने भी अहम भूमिका निभाई है।

 

यह है फिल्म का रिव्यू
मुल्क फिल्म बनारस की पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई है।
-फिल्म में मुराद अली और उसके परिवार की कहानी है। मुराद अली के भाई का बेटा आतंकवादी गतिविधियों से जुड़ जाता है, जिसके बारे में परिवार को बिल्कुल भी पता नहीं रहता है। अचानक पूरे परिवार पर आतंकवादी होने का इल्जाम लग जाता है। परिवार अपने सम्मान वापस लाने के लिए और अपनी बेगुनाही को साबित करने के लिए दर-दर की लड़ाई लड़ता है। यह फिल्म समाज को आइना दिखाती है।
-शुरुआत में 20 मिनट तो फिल्म में सांप्रदायिक सौहाद्र की मिसालें दिखाई जाती है, लेकिन मुद्दे की बात काफी देर से शुरू होती है।
-हालांकि कहानी कुछ हटकर नहीं है, लेकिन स्क्रीप्ट दमदार है।-फिल्म का स्क्रीनप्ले, दमदार डायलॉग्स को निर्देशक ने बड़े ही खूबसूरत अंदाज में पेश किया है।
-फिल्म में डायरेक्ट, राइटर अनुभव सिन्हा की काफी तारीफें हो रही हैं। जिन्होंने एक बड़े मुद्दे पर रोशनी डाली।
-इशारे ही इशारों में सिन्हा ने समाज पर कई तंज भी कसे हैं।
-फिल्म में स्वच्छ भारत अभियान और नोटबंदी का भी जिक्र करके इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की है।
– हालांकि फिल्म एक मुसलमान परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें न हिन्दू, न मुसलमान की जगह सिर्फ नाचार बाप और उसके परिवार पर फोकस रहती है।
-फिल्म में सभी अभिनेताओं का अच्छा रोल मिला है।
-मध्यप्रदेश की धरती से बॉलीवुड में कदम रखने वाले आशुतोश राणा ने बता दिया कि वे एक मंझे हुए कलाकार हैं।
-प्रतीक बब्बर का किरदार छोटा है, दमदार है।
-फिल्मी ड्रामा आपको बांधे रखता है।

 

mulk

कौन क्या
निर्देशन: अनुभव सिन्हा
बैक ग्राउंड स्कोर: मंगेश धाकड़े
कैमरामैन: एवान मलिगन
कलाकारः तापसी पन्नू, आशुतोष राणा, ऋषि कपूर प्रमुख भूमिका में हैं।

नोटः पत्रिका.कॉम अपने पाठकों को किसी भी गैरकानूनी तरीके से मूवी डाउनलोड करने की सलाह नहीं देता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो