Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, मुंबई से यूपी जा रही थी महिला

Woman Deliver Baby In Train : मुंबई से सीतापुर जा रही 12107 लोकमान्य तिलक-सीतापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में महिला यात्री ने बेटे को जन्म दिया। गर्भनाल नहीं कटने की वजह से मां-बेटे दोनों की जान पर बन आई थी।

less than 1 minute read
Google source verification
woman deliver baby in train

woman deliver baby in train

Woman Deliver Baby In Train : मुंबई से सीतापुर जा रही ट्रेन में अचानक महिला को लेबर पेन शुरू हो गया। परिवार के लोग इससे घबरा गए। जैसे तैसे महिलाओं ने चलती ट्रेन में डिलीवरी तो करवा लेकिन गर्भनाल काटने का इंतजाम नहीं होने से महिला व बच्चे की जान पर खतरा मंडराने लगा। रेलवे स्टाफ के जरिए सूचना तत्काल अगले स्टेशन भोपाल भेजी गई। रेलवे अस्पताल की एक टीम ने मौके पर पहुंची और ट्रेन के आते ही महिला को अटेंड किया।

डॉक्टरों ने बताया कि मुंबई से सीतापुर जा रही 12107 लोकमान्य तिलक-सीतापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में महिला यात्री ने बेटे को जन्म दिया। गर्भनाल नहीं कटने की वजह से मां-बेटे दोनों की जान पर बन आई थी। व्हील चेयर और स्ट्रेचर से महिला को ट्रेन से उतारकर हमीदिया भेजा गया। यहां से इलाज मिलने के बाद परिवार एंबुलेंस से कानपुर के लिए रवाना हो गया।

सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्री धनीराम और पत्नी पूजा देवी कानपुर के ही रहने वाले हैं। दोनों ट्रेन के स्लीपर कोच एस-6 में यात्रा कर रहे थे। भुसावल और भोपाल के बीच तड़के 3.30 बजे पूजा को लेबर पेन होने लगा। महिला यात्रियों ने डिलीवरी कराई। ट्रेन के टिकट चेकिंग स्टाफ ने भोपाल मंडल के वाणिज्य नियंत्रण कक्ष में इसकी सूचना दी। यह भी बताया कि गर्भनाल अभी तक नहीं कटा है। सूचना मिलते ही उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) जावेद अंसारी को निर्देश दिए गए।