scriptमनुष्य को सांसारिक जीवन जीने की कला सिखाती है रामायण: चतुरनारायण शास्त्री | Musical ramkatha | Patrika News
भोपाल

मनुष्य को सांसारिक जीवन जीने की कला सिखाती है रामायण: चतुरनारायण शास्त्री

संगीतमय श्रीरामकथा

भोपालJan 15, 2021 / 01:20 pm

Pushpam Kumar

मनुष्य को सांसारिक जीवन जीने की कला सिखाती है रामायण: चतुरनारायण शास्त्री

मनुष्य को सांसारिक जीवन जीने की कला सिखाती है रामायण: चतुरनारायण शास्त्री

भोपाल . लालघाटी स्थित गुफा मंदिर में गुरुवार से संगीतमय श्रीरामकथा की शुरुआत हुई। इस मौके पर कलश शोभयात्रा लाालघाटी चौराहा स्थित सिद्धदात्रि मंदिर से प्रारंभ हुई, जो गुफा मंदिर लालघाटी पहुंची। इसमें 101 महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद वैदिक विधि से कन्या पूजन के बाद रामकथा की शुरुआत हुई। कथा का आयोजन साकेतवासी महंत नरहरिदास त्यागी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। कथा के पहले दिन कथावाचक चतुरनारायण शास्त्री ने कहा कि रामायण हमें जीवन जीने की कला सिखाती है।
विकारों को नष्ट करती है भागवत रूपी औषधि
श्री मद भागवत कथा सप्ताह का आयोजन सिर्फ सात दिन में विराम ले लेता है, लेकिन भागवत पुराण ऐसा ग्रंथ है जिसका रहस्य सात दिन तो क्या सात जन्म में भी कोई व्याख्या सहित पूरा नहीं कर सकता। ये कथा मानव को नकारात्मकता से सकारात्मकता की ओर ले जाकर सम्पूर्ण ज्ञान का बोध कराती है। हनुमान मंदिर सिंधी कॉलोनी में महंत दुर्गा दास की स्मृति में आयोजित भागवत कथा के पहले दिन पंडित नर्मदा शंकर शास्त्री ने कथा का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि भागवत एक ऐसी औषधि है जो समस्त विकारों को नष्ट कर प्रभु शरण में लीन होने का रास्ता सुगम करती है। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Home / Bhopal / मनुष्य को सांसारिक जीवन जीने की कला सिखाती है रामायण: चतुरनारायण शास्त्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो