scriptबुर्का पहनकर सड़क पर पहुंची महिलाएं, लगाए हर-हर मोदी के नारे, बरसाए फूल | Muslim women welcome PM on triple talaq law | Patrika News

बुर्का पहनकर सड़क पर पहुंची महिलाएं, लगाए हर-हर मोदी के नारे, बरसाए फूल

locationभोपालPublished: Nov 16, 2021 01:07:55 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

पीएम के वाहन पर पुष्प वर्षा कर धन्यवाद दिया। हर हर मोदी के नारे लगाए।

बुर्का पहनकर सड़क पर पहुंची महिलाएं, लगाए हर-हर मोदी के नारे, बरसाए फूल

बुर्का पहनकर सड़क पर पहुंची महिलाएं, लगाए हर-हर मोदी के नारे, बरसाए फूल

भोपाल. जब पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को भोपाल पहुंचे, तो मुस्लिम महिलाओं ने बुर्का पहनकर उनका भव्य स्वागत किया। मुस्लिम महिलाओं ने जोरदार आवाज में हर-हर मोदी के नारे लगाए तो मोदी ने भी कार से उनके अभिवादन को स्वीकारा।


दरअसल, तीन तलाक के मुद्दे पर कानून बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद देने काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं होशंगाबाद रोड पर पहुंची। भाजपा के स्थानीय नेताओं के साथ महिलाएं बीआरटीएस किनारे हाथों में तख्तियां लेकर खड़ी हुई और पीएम के वाहन पर पुष्प वर्षा कर धन्यवाद दिया। हर हर मोदी के नारे लगाए। पीएम मोदी का काफिला जब यहां से निकला तो मोदी ने कार के भीतर से हाथ मिला कर महिलाओं का अभिवादन किया।

 

बुर्का पहनकर सड़क पर पहुंची महिलाएं, लगाए हर-हर मोदी के नारे, बरसाए फूल
बुर्का पहनकर सड़क पर पहुंची महिलाएं, लगाए हर-हर मोदी के नारे, बरसाए फूल
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया, इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के रूप में देश का पहला आइएसओ सर्टिफाइड, देश का पहला पीपीपी मॉडल आधारित रेलवे स्टेशन देश को समर्पित किया गया है। जो सुविधाएं कभी एयरपोर्ट में मिला करती थीं, वो आज रेलवे स्टेशन में मिल रही हैं।

पीएम ने कहा आज का भारत, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए रिकॉर्ड इनवेस्टमेंट तो कर ही रहा है, ये भी सुनिश्चित कर रहा है कि प्रोजेक्ट्स में देरी ना हो, किसी तरह की बाधा ना आए। हाल में शुरू हुआ, पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान, इसी संकल्प की सिद्धि में देश की मदद करेगा। मोदी ने कहा एक जमाना था, जब रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को भी ड्रॉइंग बोर्ड से जमीन पर उतरने में ही सालों-साल लग जाते थे। लेकिन आज भारतीय रेलवे में भी जितनी अधीरता नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग की है, उतना ही गंभीरता उनको समय पर पूरा करने की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो