दिग्विजय सिंह 19 अप्रैल को दाखिल करेंगें नामांकन, इसके बाद जनता के सामने रखेंगें 'विजन डॉक्युमेंट'
चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु, जानिये क्या खास होगा इस विजन डॉक्युमेंट में...

भोपाल। लोकसभा चुनावों की तारीखें नजदीक आते ही मध्यप्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है। एक ओर जहां कई नेता आरोप-प्रत्यारोपों में लगे हुए हैं। वहीं जिन नेताओं को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। वे अब अपने चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं।
इसी सब के चलते कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोपाल से लोकसभा उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने चुनाव को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है। जिसके तहत मंगलवार को उन्होंने अपने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया।
यहां उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को वे भोपाल के लिए नामांकन भरेंगें और उसके अगले दिन 20-21 अप्रैल को जनता के बीच भोपाल का विजन रखेंगे। ज्ञात हो कि भाजपा के इस गढ़ में खुद बीजेपी भी अभी तक इस सीट से अपना उम्मीदवार तक तय नही कर पाई है।
चर्चा के दौरान दिग्विजय ने बताया कि ''वर्ग भेद पाटना है मुझको, अहिपाश काटना है मुझको'' इसी संकल्प को लेकर जन समर्पित कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधि विधान के साथ किया।
19 को भरेंगे नामांकन...
उन्होंने बताया कि वे 19 अप्रैल को भोपाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इसके अगले दो दिन में वे अपना विजन पेश करेंगे, जिसके जरिए बताया जाएगा कि वे भोपाल को भविष्य में किस रूप में देखना चाहते हैं।
ये होगा विजन डॉक्यूमेंट :
इस विजन डाक्यूमेंट में दिग्विजय सिंह ये बताएंगे कि वे भोपाल सांसद के रूप में इस लोकसभा क्षेत्र को क्या देंगे या अब तक उन्होंने भोपाल को क्या क्या दिया है।
ये होगी चुनाव प्रचार की थीम...
वहीं दिग्विजय के चुनाव प्रचार की थीम होगी- ‘आपकी हिस्सेदारी, मेरी जिम्मेदारी।’ इससे पहले उन्होंने पीसीसी में भोपाल शहर, ग्रामीण और सीहोर जिले के कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक ली।
यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 12 मई तक का समय उन्हें दें, 23 मई के बाद उनका पूरा समय कार्यकर्ताओं और जनता के लिए रहेगा।
तय नहीं उम्मीदवार!...
बता दें कि कांग्रेस ने दिग्विजय को भोपाल से लोकसभा उम्मीदवार बनाया है। लेकिन बीजेपी अबतक अपना उम्मीदवार तय नही कर पाई है। चर्चा है कि कांग्रेस द्वारा दिग्विजय को भोपाल से उतारे जाने के बाद से बीजेपी में हड़कंप मचा हुआ है।
भोपाल में उम्मीदवार को लेकर जबरदस्त मंथन किया जा रहा है। हालांकि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर या पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की यहां से चुनाव लड़ने की अटकले तेज है। लेकिन अंतिम फैसला पार्टी को करना है, उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी एक दो दिन में अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर देगी। वर्तमान में यहां से आलोक संजर सांसद है।
छापे की कार्रवाई पर सवाल...
वहीं दिग्विजय सिंह ने आयकर विभाग की छापेमारी पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह कार्रवाई देश की संघीय व्यवस्था पर बड़ा आघात है। केंद्र सरकार की एजेंसियां ऐसी कार्रवाई करने के पहले राज्य सरकार को सूचित करती हैं, यह व्यवस्था है।
लेकिन, हाल के मामले में आयकर विभाग सीधा सीआरपीएफ अमले को साथ लेकर कार्रवाई में जुट गई, वो भी राज्य सरकार को बिना सूचना दिए।
ऐसी कार्रवाई में 90 दिन तक केंद्रीय एजेंसियां कुछ भी सार्वजनिक नहीं करतीं, लेकिन केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कुछ घंटे में ही सब कुछ सार्वजनिक कर दिया।
उन्होंने कहा कि जिसके यहां छापा पड़ा और करोड़ों रुपए नगद मिले, वह खुद कह रहा है कि मैं भाजपा का समर्थक हूं। देश की जनता सब देख रही है और लोकसभा चुनाव में वह ऐसा करने वालों को सख्त जवाब देगी।
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज