नागिन का बदला: रात में दो बहनों को डंसा, भाई के सिरहाने बैठी मिली
भोपालPublished: Jul 11, 2023 01:25:16 am
विदिशा जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर डाबर गांव में एक नागिन ने दो अलग-अलग कमरों में सो रहीं दो सगी बहनों को डसकर उनकी जीवनलीला खत्म कर दी


Naagin's Revenge
विदिशा. बीती रात करीब 1 बजे जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर डाबर गांव में एक नागिन ने दो अलग-अलग कमरों में सो रहीं दो सगी बहनों को डसकर उनकी जीवनलीला खत्म कर दी, इसके बाद वह इन बहनों के छोटे भाई को निशाना बनाने की फिराक में थी, कि घर वालों ने मौके पर देखकर बच्चे को बिस्तर समेत खींच लिया और नागिन भाग गई। घटना डाबर में गजराज सिंह अहिरवार के घर की है।