scriptमुख्यमंत्री 22 को करेंगे महालक्ष्मी आवासीय परिसर और माता मंदिर से न्यू मार्केट मार्ग सहित संभाग के 13 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण | nagar nigam news | Patrika News

मुख्यमंत्री 22 को करेंगे महालक्ष्मी आवासीय परिसर और माता मंदिर से न्यू मार्केट मार्ग सहित संभाग के 13 विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण

locationभोपालPublished: Sep 21, 2021 12:19:41 am

15 वें वित्त आयोग की राशि का भी होगा वितरण

chhindwara

chhindwara

भोपाल। जन कल्याण और सुराज के 20 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 सितंबर 2021 को दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मिंटो हाल से भोपाल संभाग के निकायों में 24261.46 लाख रूपये के अनेक विकास कार्यो का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री प्रदेश के 402 शहरों में 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर राशि रूपये 299.04 करोड़ का सिंगल क्लिक से वितरण और उसका लोकार्पण भी करेंगे ।
मुख्यमंत्री चौहान भोपाल संभाग की कुल 24261.46 लाख रूपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे । इनमें भोपाल जिले में भोपाल स्मार्ट सिटी क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा महालक्ष्मी 551 आवासीय परिसर निर्माण लागत 19680 लाख रूपये, एमआर – 2 माता मंदिर से न्यू मार्केट मार्ग निर्माण लाख 1800 लाख रूपये, ट्रेक्टीकल परियोजना अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर प्लेस मैकिंग कार्य लागत 770 लाख रूपये, नगर निगम भोपाल क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा वार्ड 29 नेहरू नगर में पुलिस लाईन उद्यान विकास, नेहरू नगर डी सेक्टर में उद्यान का विकास और नेहरू नगर में एवीएम स्कूल के पास उद्यान का विकास लागत रूपये 157 लाख रूपये, ट्रांसपोर्ट नगर में व्यवसायिक परिसर निर्माण लागत रूपये 149.55 लाख का लोकार्पण होगा। इसके साथ न्यू मार्केट 45 चबूतरा नवीन व्यवसायिक परिसर निर्माण लागत 140.75 लाख , यादगार शाहजहानी एक्सटेंशन उद्यान का विकास लागत 113 लाख , जोन 18 इण्डस कॉलोनी में 07 उद्यानों का विकास लागत 106.82 लाख रूपये सहित विदिशा जिले की नगर परिषद शमशाबाद द्वारा पेयजल योजना यू.आई.डी.एस.एस.एम.टी. योजना लागत रूपये 1800 लाख रूपये, रायसेन जिले की नगर परिषद सिलवानी वार्ड क्र. 14 बस स्टेण्ड पर यात्री प्रतीक्षालय निर्माण लागत रूपये 47.34 लाख रूपये, राजगढ़ जिले की नगर परिषद माचलपुर द्वारा नगर के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड एवं नाली निर्माण तथा मसानिया तलाई में सीसी निर्माण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य लागत 275 लाख का वर्चुअल लोकार्पण शामिल है ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो