scriptट्रक में मिला नकली पनीर और मावा, जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम | nakli paneer mawa | Patrika News

ट्रक में मिला नकली पनीर और मावा, जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम

locationभोपालPublished: Apr 03, 2019 02:00:59 pm

Submitted by:

KRISHNAKANT SHUKLA

ट्रक में मिला नकली पनीर और मावा, जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम

nakli paneer mawa

ट्रक में मिला नकली पनीर और मावा, जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम

भोपाल. आजकल खाद्य पदार्थों में मिलावट तो आम बात हो गई है .. हर खाने की चीजे में मिलावट हो रही है खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में छापेमार कार्रवाई के दौरान नकली पनीर और मावा भारी मात्रा में जब्त किया। गुनगा थाना पुलिस थाना प्रभारी द्वारा खाद्य विभाग के साथ मिल कर शहर के कई दुकानों पर नकली खाद्य पदार्थों की छापेमारी की जा रही। जांच के दौरान गुनगा पुलिस ने एक ट्रक नकली मावा और पनीर पकड़ा। पुलिस के मुताबिक 60 पेटी पनीर और 8 डलिया मावा ट्रक में लाद कर भोपाल लाया जा रहा था।

नकली खाद्य पदार्थों का तेजी से चल रहा व्यापार

गर्मी के मौसम में एक बार फिर प्रदेश में दूध, दही और मट्ठे से निर्मित नकली उत्पादों के बेचने का व्यापार शुरू हो गया है। पुलिस कार्यवाही के बावजूद भी खाद्य पदार्थों का नकली बाजार बंद नहीं हो पा रहा। बाजार में नकली खाद्य पदार्थ जमकर बेचे जा रहे। हाल ही में पुलिस ने मिलावटी पनीर बनाने वाली एक फैक्ट्री में छापा डाल नकली पनीर जब्त किया था। जिसके बाद अब एक बार फिर नकली पदार्थों का बाजार शुरू हो गया है। मिलावटी खाद्य पदार्थों को लेकर हमें स्वयं सतर्क होना पड़ेगा और ऐसी नकली चीजों से बचना होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो