नगरीय निकाय चुनावों के तहत आज दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी का अंतिम दिन है, जिन उम्मीद्वारों द्वारा आज नाम वापस ले लिए जाएंगे, वे चुनाव मैदान से बाहर हो जाएंगे, वहीं जिन उम्मीद्वारों के नाम अब शेष बचें हैं, वे चुनाव मैदान में अपनी जीत के लिए आज से हर मतदाता को लुभाने में जुटे नजर आएंगे, आईये जानते हैं तीन चरणों में होने वाले इन चुनावों में कब क्या होगा।
आम आदमी पार्टी को झटका
नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी को भोपाल में झटका लगा है। यहां से महापौर पद की प्रत्याशी रानी विश्वकर्मा ने मंगलवार को अपना नामांकन वापस ले लिया। रानी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी थी। इनके नाम वापस लेने के बाद अब रईसा मलिक को पार्टी अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर सकती है। मलिक ने भी महापौर प्रत्याशी का नामांकन जमा किया हुआ है। इधर, कोलार, एमपी नगर, बैरागढ़, टीटी नगर और शहर सर्कल से 25 दावेदारों ने नामांकन वापस लिए हैं। बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन हैं।
शिकायत: हमें डराया-धमकाया गया
आम आदमी पार्टी ने भोपाल से रानी विश्वकर्मा को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया था। रानी ने पति राधेश्याम विश्वकर्मा के साथ 18 जून को नॉमिनेशन जमा किया था। अचानक उन्होंने नॉमिनेशन वापस ले लिया। आप के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने आरोप लगाया है कि करोंद में रहने वालीं रानी विश्वकर्मा के पति एवं परिजनों ने उनसे आकर प्रदेश कार्यालय में मुलाकात की है एवं भाजपा द्वारा डराने धमकाने की सूचना दी है। सिंह ने इस मामले में चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।
यह भी पढ़ें : धनकुबेर निकली ये महिला, चंद रुपयों की जिम्मेदारी में कर दिए करोड़ों के खेल
जानिये चुनाव का पूरा कार्यक्रम -प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा मेयर का चुनाव।-321 मेंं 318 सीटों पर नगरीय निकायों का चुनाव होगा।
-नगर पालिका-परिषद में पार्षद चुनेंगे अध्यक्ष।
-दो चरणों में होगा नगरीय चुनाव।
-पहले चरण में 133 नगरीय निकाय में चुनाव।
-दूसरे चरण में 214 नगरीय निकाय में चुनाव।
-19 हजार 977 मतदान केंद्र रहेंगे।
-पहले चरण में 11 जिलों में मतदान होगा।
-दूसरे चरण 38 जिलों में मतदान होगा।
-ईवीएम से मतदान होगा।
-मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा।
-अलीराजपुर, मंडला और डिंडोरी में नहीं होंगे चुनाव।
-पहला चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा।
-दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा।
--11 जून से 18 जून तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र।
-18 जून नामांकन की अंतिम तारीख। -22 जून नाम वापसी की तारीख। -झूठा शपथ पत्र देने पर केस दर्ज होगा।
-सभा-रैलियों के लिए अनुमति लेना जरूरी ।
यह भी पढ़ें : कई ट्रेनों में लगा दी आग, इसलिए यहीं रोक दी बिहार जानेवाली सभी ट्रेनें
-17 जुलाई को पहले चरण का परिणाम घोषित।
-18 जुलाई को दूसरे चरण का परिणाम घोषित।