scriptराजधानी लाया गया नंदकुमारसिंह चौहान का पार्थिव शरीर, भाजपा कार्यालय में होंगे अंतिम दर्शन, गृहग्राम में अंतिम संस्कार | nandkumar singh chauhan body broght bhopal last visit in bjp office | Patrika News

राजधानी लाया गया नंदकुमारसिंह चौहान का पार्थिव शरीर, भाजपा कार्यालय में होंगे अंतिम दर्शन, गृहग्राम में अंतिम संस्कार

locationभोपालPublished: Mar 02, 2021 09:33:56 pm

Submitted by:

Faiz

नंदकुमारसिंह चौहान के अंतिम दर्शन राजधानी भोपाल स्थित मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होना है, जिसके लिये उनका पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम भोपाल लाया गया है।

news

राजधानी लाया गया नंदकुमारसिंह चौहान का पार्थिव शरीर, भाजपा कार्यालय में होंगे अंतिम दर्शन, गृहग्राम में अंतिम संस्कार

भोपाल/ मध्य प्रदेश के खंडवा से भारतीय जनता पार्टी से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को निधन हो गया। गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। बता दें कि, उनका अंतिम दर्शन राजधानी भोपाल स्थित मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यालय में होना है, जिसके लिये उनका पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम भोपाल लाया गया है।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP Budget 2021-22 : महिला सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम, अब हर जिले में खुलेंगे महिला पुलिस थाने


गृह ग्राम में होगा अंतिम संसकार

https://twitter.com/BJP4MP?ref_src=twsrc%5Etfw

भोपाल के राजाभोज विमानतल पर पहुंचने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मौजूदा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्टेट हैंगर पहुंचे, जहां उन्होंने नंदकुमार सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। इस दौरान दोनो दिग्गज नेताओं के साथ मंत्री विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, विधायक अजय विश्नोई समेत भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। फिलहाल, पार्थिव शरीर को स्टेट हैंगर से भाजपा कार्यालय लाया गया है, जहां उनके अंतिम दर्शन किये जाएंगे। बता दें कि, नंदकुमार सिंह चौहान का अंतिम संस्कार 3 मार्च को उनके गृह ग्राम शाहपुर में किया जाएगा।


कोरोना से ठीक हुए, पर नहीं हो सका हालत में सुधार

news

आपको बता दें कि, पिछले दिनों नंनदकुमार सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनके फेफड़ों में संक्रमण फैल गया था, जिसमें काफी इलाज के बावजूद कोई रिकवरी नहीं हो पा रही थी। उनकी स्थिति लगातार बिगड़ती हुई देख बीती 5 फरवरी को उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान उपचार के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव भी आ गई थी, बावजूद इसके उनकी तवियत में कोई सुधार नहीं आ रहा था।


भाजपा-कांग्रेस के नेताओं ने किया शोक व्यक्त

news
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया। वहीं, सीएम शिवराज ने अपने ट्विटर हेंडल से जानकारी देते हुए बताया कि, नंदकुमार सिंह चौहान का अंतिम संस्कार कल 3 मार्च को उनके गृह गांव शाहपुर में किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो