script

NaMo9 कॉन्टेस्टः मध्यप्रदेश के किस दिग्गज नेता को मिलनी चाहिए मोदी कैबिनेट में जगह

locationभोपालPublished: May 28, 2019 05:59:35 pm

Submitted by:

Manish Gite

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

Narendra Modi Cabinet 2019

#NaMo9 कॉन्टेस्टः

भोपाल। NDA को देश ने सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है। नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। मोदी के नए मंत्रिमंडल पर देशभर की नजरें लगी हुई हैं। इस बार मध्यप्रदेश से किस सांसद को केंद्रीय मंत्रिमंडल ( Modi Cabinet ) में शामिल किया जा सकता है। अपनी पसंद बताकर आप जीत सकते हैं ढेरों ईनाम।

पिछली बार की तरह इस बार भी मध्यप्रदेश की जनता भी चाहती है कि मोदी के नौरत्नों में यहां के सांसद भी शामिल हों। आपकी नजर में 9 मंत्रालयों में आप किसे देखना चाहते हैं पत्रिका की वेबसाइट पर, पत्रिका के मोबाइल एप पर और अखबार में भरकर जमा कर दें। यह कैंपेन 30 मई तक चलेगी। इस कांटेस्ट में शामिल होने पर आप लाखों के ईनाम भी जीत सकते हैं।

 

यहां भी करें क्लिक
Namo9 9 कॉन्टेस्टः आप भी बताएं कौन होना चाहिए मोदी कैबिनेट में शामिल, जीतें लाखों के ईनाम

इनमें से कौन
मध्यप्रदेश में चुनाव जीतकर आए सांसदों में से किसे मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। आप पत्रिका की इस कांटेस्ट में शामिल होकर बता सकते हैं। इन नेताओं में नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, शंकर लालवानी, उदय प्रताप सिंह, राकेश सिंह, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, ग्वालियर से सांसद विवेक शेजवलकर,बीडी शर्मा हो सकते हैं। इनके अलावा राज्यसभा सांसदों में से थावरचंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर,हिमाद्री सिंह आदि मंत्री बनाए जा सकते हैं।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।


(A)
पत्रिका मोबाइल एप (patrika app) डाउनलोड करें और कैंपेन में भाग लें।

(B)
http://flashbag.patrika.com/ यहां क्लिक करें

(C)
आप पत्रिका.कॉम patrika.com पर भी जा सकते हैं।

चुनें:-
मोदी किस मंत्री को अपने मंत्रिमंडल में रखना चाहेंगे।
प्रतियोगिता कैसे खेले?

+ ( प्लस आइकॉन ) क्लिक करके अपने मंत्रालय को चुनें

सर्च कर अपने पसंदीदा मंत्री चुनें

मंत्री पद के लिए अपने सांसद को चुनें

सभी मंत्रालयों के लिए मंत्री चुनने के बाद सबमिट बटन क्लिक करें

 

यह है नियम
-पत्रिका के Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट में राजस्थान पत्रिका व patrika.com के सभी पाठक भाग ले सकते हैं।
-इस कॉन्टेस्ट में आप ऑनलाइन या व्हाट्सएप के जरिए भी हिस्सा ले सकते हैं।
-इनामों की घोषणा लक्की ड्रा के माध्यम से की जाएगी।
-पत्रिका का यह कॉन्टेस्ट 29 मई, 2019 तक चलेगा।
-विजेताओं के नामों की घोषणा लक्की ड्रा के जरिए 4 जून 2019 को की जाएगी।

-Flash Bag NaMo9 कॉन्टेस्ट के नियम एवं शर्तों में किसी प्रकार के परिवर्तन या संशोधन संबधी समस्त अधिकार पत्रिका प्रबंधन के पास रहेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो