scriptकहा है स्मार्ट साइकिल ट्रैक, दूंढते रह जाओगे ! देखें तस्वीरें |Narmada Puram Road Cycle trak | Patrika News
भोपाल

कहा है स्मार्ट साइकिल ट्रैक, दूंढते रह जाओगे ! देखें तस्वीरें

6 Photos
Updated: March 16, 2023 05:00:45 pm
6/6

भोपाल। विदेशों की तर्ज पर राजधानी में शुरू हुआ स्मार्ट साइकिल ट्रैक अब बर्बाद होने लगा है। भोपाल की पहचान बनने वाला नर्मदापुरम रोड़ का साइकिल ट्रैक अब ऐसा लगता है इतिहास बन जाएगा। इसके रख रखाव नहीं होने से यह दिन पर दिन बेहाल होता जा रहा है। इस ट्रैक पर साइकिल को छोड़कर अतिक्रमण, वाहन पार्किंग, गंदगी जरूर मिल जाएगी। इतना ही नहीं यहां लगे बैरिकेट्स को भी लोगों ने तोड़ दिया है। यहां से गुजरने वाले अब साइकिल ट्रैक को देखकर कहते हैं कि दूंढते रह जाओगे। नर्मदापुरम रोड़ पर आर आर एल तिराहे से मिसरोद तक 12 किमी का साइकिल ट्रेक करीब पांच करोड़ की लागत से बना है जिसमे करीब डेढ़ करोड़ का सिर्फ रेड पेंट किया हुआ है ।

सभी फोटो सुभाष ठाकुर

अगली गैलरी
[email protected]: पापा की कुर्सी पर बैठकर बेटियों ने समझा कामकाज, बोली- बहुत मेहनत करते हैं पापा
next
loader
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.