scriptNarmada water level at Sethani Ghat in Narmadapuram is above 962 feet | एमपी में बाढ़, नर्मदा के कई पुल डूबे, जमुनिया में चार लोग फंसे, देखें Video | Patrika News

एमपी में बाढ़, नर्मदा के कई पुल डूबे, जमुनिया में चार लोग फंसे, देखें Video

locationभोपालPublished: Sep 16, 2023 10:09:28 am

Submitted by:

deepak deewan

एमपी में लगातार और तेज बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ आ गई है। नर्मदा में उफान आ चुका है, कई पुल डूब गए हैं। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 962 फ़ीट से ऊपर पहुंच गया है। यहां बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।

pul.png
कई जगहों पर बाढ़
एमपी में लगातार और तेज बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ आ गई है। नर्मदा में उफान आ चुका है, कई पुल डूब गए हैं। नर्मदापुरम में सेठानी घाट पर नर्मदा का जलस्तर 962 फ़ीट से ऊपर पहुंच गया है। यहां बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.