scriptनरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला, कहा- अब साबित हो गया हो कितने भ्रष्ट्र थे, ईओडब्ल्यू‌ ‌से होगी जांच | Narottam Mishra attacked Kamal Nath | Patrika News

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला, कहा- अब साबित हो गया हो कितने भ्रष्ट्र थे, ईओडब्ल्यू‌ ‌से होगी जांच

locationभोपालPublished: Nov 24, 2020 01:48:00 pm

Submitted by:

Pawan Tiwari

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कांग्रेस की सरकार इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार है।

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला, कहा- अब साबित हो गया हो कितने भ्रष्ट्र थे, ईओडब्ल्यू‌ ‌से होगी जांच

नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ पर हमला, कहा- अब साबित हो गया हो कितने भ्रष्ट्र थे, ईओडब्ल्यू‌ ‌से होगी जांच

भोपाल. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर हमला बोला है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- अब तो साबित हो गया है कि कमलनाथ सबसे भ्रष्ट हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार प्रदेश के इतिहास की भ्रष्टतम सरकार थी। अब मीडिया में भी मप्र से कांग्रेस मुख्यालय को भेजी गई बेहिसाब नकदी का खुलासा हुआ है। कमलनाथ जी प्रदेश की जनता के सोशल वेलफेयर का पैसा गांधी फैमिली के वेलफेयर पर लुटा रहे थे ताकि कुर्सी सलामत रहे।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- गरीबों के पैसे को लूट कर कमलनाथ ने महमूद गज़नवी जैसा जघन्य पाप किया है। मप्र सरकार भी कांग्रेस के बेहिसाब लेनदेन के पूरे मामले का संज्ञान लेकर विधि विशेषज्ञों से राय लेगी। इनकम टैक्स‌ विभाग से रिकॉर्ड मांगकर ईओडब्ल्यू‌ ‌से जांच कराने पर विचार करेंगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ के राज में मप्र से कांग्रेस मुख्यालय को भेजे गए ₹106 करोड़।
https://twitter.com/OfficeOfKNath?ref_src=twsrc%5Etfw
आयकर के दस्तावेजों से अकबर रोड नई दिल्ली को भेजी गई बेहिसाब नकदी का खुलासा हुआ है। कमलनाथ जी आखिर सच सामने आ ही गया कि मुख्यमंत्री के रूप में आप जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए हमेशा पैसों की कमी का रोना क्यों रोते रहते थे?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो