कांग्रेस के मौन धरने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, कहा- 'पहले आलू से सोना अब ट्रैक्टर से खिलौना'
कांग्रेस पर नरोत्तम मिश्रा का हमला।

भोपाल/ मध्य प्रदेश विधानसभा तक ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध लगने के बाद अब कांग्रेस द्वारा किसानों के हित में मौन प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस स्थापना दिवस के मौके पर विधानसभा पहुंचकर मौन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, यहां कमलनाथ ट्रैक्टर का खिलौना लेकर पहुंचे हैं। इसे लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की ट्रैक्टर पॉलिटिक्स पर तंज कसा है।
पढ़े ये खास खबर- नियमों में बदलाव : पुलिसकर्मी की असमय मौत पर फैमिली को मिलेगी रिटायरमेंट के समय वेतन की आधी पेंशन
नरोत्तम ने कसा तंज
कांग्रेस का मौन धरना किसानों के लिए नहीं बल्कि उनसे बोले गए झूठ के पश्चाताप के लिए है। प्रदेश में किसानों के साथ किए गए कर्जमाफी के धोखे के लिए कांग्रेसियों ने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना देकर उनसे माफी ही मांगी होगी।@BJP4India @BJYM @BJP4MP @INCIndia @INCMP pic.twitter.com/keiEmP9tNy
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 28, 2020
मौन धरने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निसाना साधते हुए कहा कि, किसानों के साथ दगाबाजी करने वाले लोग आज उनके पक्ष में मौन धरना दे रहे हैं। नरोत्तम ने कहा कि, यह मौन धरना कांग्रेसी महात्मा गांधी से अपनी गलती की माफी मांगने के लिए कर रहे हैं।
पढ़े ये खास खबर- कल से लागू हो जाएगा लव जिहाद के खिलाफ कानून, शिवराज सरकार लाएगी अध्यादेश
महात्मा गांधी से अपनी गलती की माफी मांग रहे हैं कांग्रेसी- नरोत्तम
कांग्रेस का मौन धरना किसानों के लिए नहीं बल्कि उनसे बोले गए झूठ के पश्चाताप के लिए है। प्रदेश में किसानों के साथ किए गए कर्जमाफी के धोखे के लिए कांग्रेसियों ने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष मौन धरना देकर उनसे माफी ही मांगी होगी।@BJP4India @BJYM @BJP4MP @INCIndia @INCMP pic.twitter.com/keiEmP9tNy
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 28, 2020
नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, राहुल गांधी ने ये वचन दिया था कि, अगर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया तो, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बदल देंगे। आज वैसे लोग धरना देने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश में धोखे से जीत कर आए लोग आज किसानों के हित में धरना देने की बात कर रहे हैं, तो निश्चित ही वो महात्मा गांधी से अपनी गलती की माफी मांगना चाहते हैं।
पढ़े ये खास खबर- नए साल में रियल टाइम मीटर से होगी रीडिंग, एवरेज बिल की झंझट से मुक्त होंगे उपभोक्ता
राहुल बाबा को मनाने किया गया ये सब- नरोत्तम
पहले "आलू से सोना" और अब राहुल बाबा को मनाने के लिए "ट्रैक्टर का खिलौना"। @INCIndia के उम्रदराज हो चले युवराज को रिझाने के लिए वयोवृद्ध @OfficeOfKNath जी ने जो खिलौना खोजा है शायद उसे देखकर ही वे इटली से जल्द लौट आएं...!!!@BJP4India @BJYM @RahulGandhi @INCMP @BJP4MP pic.twitter.com/qU7c1sQs63
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 28, 2020
कमलनाथ के खिलोने के ट्रैक्टर के साथ विधानसभा पहुंचने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, 55 वर्ष के बालक को रिझाने के लिए मध्य प्रदेश के वयोवृद्ध कमलनाथ ने जो खिलौना खोजा है। उसे शायद राजकुमार इटली से जल्दी वापस लौट आए। साथ ही, मंत्री मिश्रा ने कहा कि, पहले राहुल बाबा को खुश करने के लिए आलू से सोना बनाया जा रहा था। अब उनको मनाने के लिए ट्रैक्टर का खिलौना लेकर कमलनाथ विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे हैं।
पढ़े ये खास खबर- MP के युवाओं को सौगात, नए साल में पुलिस विभाग में निकलने जा रही हैं हजारों पदों पर नौकरी
विसर्जन की स्थिति में कांग्रेस
राहुल बाबा ने आखिर बराक ओबामा जी की बात साबित कर ही दी कि उनकी "उम्र 55 की और दिल बचपन का" है। किसानों की लड़ाई बीच में छोड़कर अचानक अपनी ननिहाल इटली चले गए। पता नहीं वहां @INCIndia का स्थापना दिवस मनाने गए हैं या विसर्जन दिवस...?@BJP4India @BJYM @RahulGandhi pic.twitter.com/NCpMkKErHG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 28, 2020
वहीं, कांग्रेस के स्थापना दिवस पर राहुल गांधी के विदेश भ्रमण को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, बचपन में सभी नानी घर जाते हैं, लेकिन राहुल गांधी ने 55 की उम्र में साबित कर दिया कि, वो अब भी बचपन में ही है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष किसानों की लड़ाई बीच में छोड़कर इटली चले गए। कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी की स्थापना एक बाहरी ने की थी। आज देश में कांग्रेस विसर्जन की स्थिति में है, तो मुमकिन है राहुल गांधी तर्पण के लिए इटली गए हो।
पुलिस नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, देखें Video
अब पाइए अपने शहर ( Bhopal News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज