भोपालPublished: Dec 29, 2022 08:26:42 pm
Roopesh Kumar Mishra
- बता दें पठान फिल्म, बेशरम रंग गाने और पोस्टर में अभिनेत्री के भगवा रंग के कपड़ों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति व्यक्त की थी। उन्होंने मुखर होते हुए कहा था कि यदि फिल्म में बदलाव नहीं हुए तो फिल्म को मध्यप्रदेश में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
भोपाल। रिलीज होने से पहले ही किस्म- किस्म के विवादों से घिरी शाहरूख खान और दीपिक पादुकोण की फिल्म पठान पर सेंसर बोर्ड ने भी एक्शन लिया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म और बेशरम रंग गीत में कुछ बदलाव करने के सुझाव दिए हैं। जिस पर सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी खुशी जाहिर की है। नरोत्तम मिश्रा ने सेंसर बोर्ड के इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सेंसर बोर्ड का निर्णय सराहनीय है। जब यह मामला मेरे सामने आया था तभी मैंने कहा था कि रील लाइफ रियल लाइफ पर भी असर डालती है। निर्माता- निर्देशकों और कलाकारों, सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।