भोपालPublished: Dec 25, 2022 02:11:23 pm
deepak deewan
70 देश घूम चुके हैं, 26 दिसंबर को आएंगे मप्र
भोपाल. नासिक के सीनियर सिटीजन प्रवीण मानकर स्कूटर पर देश भ्रमण पर निकले हैं। इसके लिए 62 वर्षीय प्रवीण ने अपने वाहन को खास रंगीन छायाचित्रों से सजाया है। स्कूटी के आगे मुसाफिर लिखा है। छह साल पहले उन्होंने नौकरी- व्यवसाय को हाथ जोड़ स्कूटी पर घूमना शुरू किया। वे लगभग 4000 किलोमीटर का सफर पूरा कर चुके हैं। महाराष्ट्र-गुजरात और राजस्थान के कई शहर और गांवों को देखने के बाद वे 26 दिसंबर को मप्र आएंगे।