भोपालPublished: Jul 31, 2023 07:21:49 pm
Manish Gite
नेशनल हेल्थ मिशन (national health mission) ने आइफ्लू और कंजेक्टिवाइटिस से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की...।
मध्यप्रदेश में आइफ्लू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। सभी जिलों से आइफ्लू के मरीजों की खबरें आ रही हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश (national Health mission) ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश जारी कर अस्पतालों में व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, वहीं लोगों के लिए भी आइफ्लू और कंजक्टिवाइटिस से बचाव के लिए एडवायजरी जारी की है।