नेशनल लोक अदालत बकाया जमा करने पर अधिभार में मिली 100 फीसदी तक की छूट
भोपालPublished: Feb 11, 2023 08:21:37 pm
भोपाल. नगर निगम के वार्ड कार्यालय समेत नागरिक सुविधा केंद्रों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत के तहत शिविर लगें। इन शिविरों में सम्पत्तिकर व जलदर के अधिभार (सरचार्ज) में शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन छूट प्रदान की गई।


नेशनल लोक अदालत बकाया जमा करने पर अधिभार में मिली 100 फीसदी तक की छूट
नेशनल लोक अदालत बकाया जमा करने पर अधिभार में मिली 100 फीसदी तक की छूट
भोपाल. नगर निगम के वार्ड कार्यालय समेत नागरिक सुविधा केंद्रों में शनिवार को नेशनल लोक अदालत के तहत शिविर लगें। इन शिविरों में सम्पत्तिकर व जलदर के अधिभार (सरचार्ज) में शासन द्वारा निर्धारित शर्तों के अधीन छूट प्रदान की गई। सम्पत्तिकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर एवं अधिभार की राशि 50 हजार रुपए बकाया है उन्हें अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी, जबकि 50 हजार से अधिक व 1 लाख रुपए तक बकाया राशि पर अधिभार में 50 प्रतिशत तक की छूट मिली। इससे अधिक पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट दी गई। बकाया जलकर में भी इसी तरह अधिभार में छूट देंगे। छूट प्राप्त करने के बाद अधिकतम 02 किस्तों में राशि जमा कराने की सुविधा दी। उन्हें अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट दी, जबकि 50 हजार से अधिक व 1 लाख रुपए तक बकाया राशि पर अधिभार में 50 प्रतिशत तक की छूट मिली। इससे अधिक पर अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट दी गई। बकाया जलकर में भी इसी तरह अधिभार में छूट देंगे। छूट प्राप्त करने के बाद अधिकतम 02 किस्तों में राशि जमा कराने की सुविधा दी।