इस दौरान भले ही टाइगर सफारी न देखने को मिले, लेकिन बफर जोन का जंगल घूमा जा सकता है। पर्यटक मानसून के मौसम में टाइगर रिजर्व के आसपास की जगह पर जाकर मौसम का भरपूर आनंद ले सकते हैं। आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में 12 नेशनल पार्क हैं, यहां ज्यादातर पार्कों में बाघ का दीदार आसानी से हो जाता है। डब्ल्यूडब्ल्यूई के 2018 के आंकड़े के मुताबिक, सर्वाधिक 526 बाघों के साथ मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट चुना गया था। यहां देश-विदेश से पर्यटक बाघ देखने आते है। अब तक मध्यप्रदेश के 6 राष्ट्रीय उद्यानों को बाघ परियोजना के तहत टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है।
प्रदेश के 6 टाइगर रिजर्व
-कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान, मंडला
-पन्ना राष्ट्रीय उद्यान, पन्ना
-सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, नर्मदापुरम (होशंगाबाद)
-पेंच राष्ट्रीय उद्यान, सिवनी
-संजय राष्ट्रीय उद्यान, सीधी
-बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान, उमरिया
यहां मतदाताओं को रिझाने के लिए बांटी जा रही साड़ियां, देखें वीडियो