scriptNavratri 2022: Tableau being decorated with Rs 22 lakh | 22 लाख रुपए की लागत से सजाई जा रही झांकी, अब गूंजेंगे मां के जयकारे | Patrika News

22 लाख रुपए की लागत से सजाई जा रही झांकी, अब गूंजेंगे मां के जयकारे

locationभोपालPublished: Sep 26, 2022 11:44:08 am

Submitted by:

Ashtha Awasthi

-जप, तप, ध्यान के साथ मंदिर, मढ़िया और झांकियों में गूंजेंगे मां के जयकारे
-जगह-जगह की जाएगी माता रानी की स्थापना, तैयारियां पूरी

intro_100316112256.jpg
Navratri 2022

भोपाल। आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान नौ दिनों तक श्रद्धालु मां आदिशक्ति की पूजा-अर्चना और आराधना में लीन रहेंगे। बीएचईएल क्षेत्र में भी जगह-जगह माता रानी की स्थापना की जा रही है। इसके लिए विभिन्न समितियों और श्रद्धालुओं द्वारा झांकियां सजाकर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की गई है। बरखेड़ा पठानी में जय मां भवानी धर्म जागृति मंच द्वारा 10 लाख रुपए की लागत से पहली बार झांकी सजाई जा रही है। इसमें कोलकाता का काली मंदिर, खाटू श्याम दरबार, महाकाल के गर्भगृह बनाया गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.