
Shardiya Navratri 2024
Navratri Colour: आदिशक्ति की आराधना का नौ दिवसीय उत्सव शारदीय नवरात्रि आज से प्रारंभ हो गए। इस दौरान नौ दिनों तक श्रद्धालु माता रानी के नौ रूपों की आराधना करेंगे। नवरात्रि के पहले दिन माता रानी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधना की जाएगी।
भोपाल के मंदिरों में अखंड ज्योत जलाई जाएगी और सुबह शाम आरती की स्वरलहरियां गूंजेगी। माता रानी को प्रसन्न करने के लिए इन नौ दिनों में खास रंग के कपड़े पहनने का विशेष महत्व होता है। जब आप नौ दिनों तक मां अंबे की आराधना करते हैं तो इसमें आपके कपड़ों के रंगों की भी भूमिका बड़ी होती है।
इसलिए आप इन दिनों में शुभ रंगों का चयन करें, जो आपको लाभ प्रदान करेंगे। किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनना चाहिए? आइए जानते हैं.....
नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मां का पंसदीदा रंग पीला हैं। इसलिए आप इस दिन पीला रंग के कपड़े पहन सकते है।
नवरात्रि के दूसरा दिन मां ब्रहाचारिणी की पूजा की जाती है। हरा रंग मां को अत्यंत प्रिय है । ऐसे में आप इस दिन इस रंग के कपड़े पहन सकते है।
नवरात्रि के तीसरे दिन आप भूरा रंग के कपड़े पहने । इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है। आप इस दिन भूरा रंग के वस्त्र पहनें।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा होती है। मां कुष्मांडा का प्रिय रंग नांरगी है । मां का आर्शीवाद पाने के लिए आप इस रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के पांचवे दिन मां स्कंदमाता की पूजा की जाती हैं। मां स्कंदमाता को सफेद रंग पसंद है। आप इस रंग के कपड़े पहनें।
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा होती है। मां कात्यायनी का प्रिय रंग लाल है और ये उनका फेवरेट है इसलिए आप इस दिन लाल कपड़े पहनें।
नवरात्रि के सांतवे दिन मां कालरात्रि की पूजा की जाती है। आप इस दिन नीला रंग कपड़े पहनें क्योंकि ये उनका पसंदीदा रंग है।
नवरात्रि के आंठवे दिन मां महागौरी की पूजा होती हैं। मां महागौरी का पसंदीदा रंग गुलाबी है । इस दिन आप गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर मां की पूजा करें।
नवरात्रि के नवे दिन मां सिद्दीदात्री की पूजा होती है। मां सिद्दीदात्री को बैंगनी रंग प्रिय है। इस दिन बैंगनी रंग के कपड़े पहनना शुभ होता है।
Published on:
03 Oct 2024 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
