scriptनवरात्र: बिट्टन मार्केट में कोलकाता के कलाकार बनाएंगे खाटू श्याम बाबा की झांकी, न्यू मार्केट में श्रद्धालुओं को बांटेंगे पौधे | Navratri: The tableau of Khatu Shyam Baba will be decorated | Patrika News

नवरात्र: बिट्टन मार्केट में कोलकाता के कलाकार बनाएंगे खाटू श्याम बाबा की झांकी, न्यू मार्केट में श्रद्धालुओं को बांटेंगे पौधे

locationभोपालPublished: Sep 22, 2021 12:53:13 am

शहर में मां दुर्गा की झांकी के लिए भूमिपूजन का सिलसिला शुरू, इस बार आयोजन कोविड नियमों के तहत किया जाएगा और दर्शन की व्यवस्था भी गाइडलाइन के हिसाब से करेंगे, सीमित संख्या में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा

नवरात्र: बिट्टन मार्केट में कोलकाता के कलाकार बनाएंगे खाटू श्याम बाबा की झांकी, न्यू मार्केट में ग्रीन भोपाल का संदेश देगी झांकी, श्रद्धालुओं को बांटेगे पौधे

नवरात्र: बिट्टन मार्केट में कोलकाता के कलाकार बनाएंगे खाटू श्याम बाबा की झांकी, न्यू मार्केट में ग्रीन भोपाल का संदेश देगी झांकी, श्रद्धालुओं को बांटेगे पौधे

भोपाल. राजधानी में गणेश उत्सव के बाद अब नवरात्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं। नवरात्र में अब एक पखवाड़ा बाकि है, ऐसे में शहर में जगह-जगह मां दुर्गा की झांकी के लिए भूमिपूजन का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के बिट्टन मार्केट में इस बार राजस्थान के खाटू श्याम बाबा की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी। जय मां वैष्णो दुर्गा उत्सव बिट्टन मार्केट हाट बाजार व्यापारी उत्सव समिति की ओर से मां दुर्गा की आकर्षक झांकी सजाई जाएगी।
समिति के संयोजक हरिओम खटिक ने बताया कि इस झांकी का निर्माण कोलकाता के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। झांकी के लिए खाटू श्याम की प्रतिमा राजस्थान से ही लाई जाएगी। इस बार आयोजन कोविड नियमों के तहत किया जाएगा और दर्शन की व्यवस्था भी गाइडलाइन के हिसाब से करेंगे। सीमित संख्या में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा।
नवरात्र: बिट्टन मार्केट में कोलकाता के कलाकार बनाएंगे खाटू श्याम बाबा की झांकी, न्यू मार्केट में ग्रीन भोपाल का संदेश देगी झांकी, श्रद्धालुओं को बांटेगे पौधे
न्यू मार्केट में सजेगी ओपन झांकी
न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ, व्यापारी दुर्गा उत्सव समिति की ओर से इस बार न्यू मार्केट में ओपन झांकी सजाई जाएगी। आयोजन कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए किया जाएगा। इस बार ओपन झांकी क्लीन भोपाल, ग्रीन भोपाल की तर्ज पर होगी। इसमें आरती के बाद पौधों का वितरण किया जाएगा और कपड़ों के थैले वितरित किए जाएंगे। इसके साथ ही वैक्सीनेशन के लिए जागरुकता बैनर लगाए जाएंगे। समिति के अजय देवनानी ने बताया कि झांकी के लिए आयोजक महेश कुकरेजा, संयोजक विकास जोगी को बनाया गया है।

मां पाताल भैरवी झांकी के लिए भूमिपूजन
कोटरा सुल्तनाबाद में मां पाताल भैरवी की झांकी के लिए भी विधि विधान के साथ भूमिपूजन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुदेश पांडे ने बताया कि कोविडगाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
गोविंद गार्डन में विराजेंगी माताजी
दुर्गा उत्सव समिति की ओर से गोविंद गार्डन रायसेन रोड पर झांकी के लिए भूमिपूजन किया गया। समिति के अध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि इस बार कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजन किया जाएगा। जिस तरह से शासन के निर्देश होंगे उसका पूर्णत: पालन किया जाएगा। समिति की ओर से लगातार 25 वर्षों से माता रानी की झांकी स्थापित की जाएगी। भूमिपूजन कार्यक्रम में विजय विश्वकर्मा, उमेश अग्रवाल, अवनीश श्रीवास्तव सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो