भोपालPublished: Apr 01, 2023 02:39:29 pm
Manish Gite
तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में शामिल थे नौसेना के प्रमुख...। पीएम मोदी के साथ करने वाले थे अहम मीटिंग...।
भोपाल। तीन दिवसीय कंबाइंड कमांडर्स कांफ्रेंस में शामिल नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरिकुमार कमांडर्स कांफ्रेंस छोड़कर दिल्ली रवाना हो गए हैं। वे कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। भोपाल आने से पहले उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आते ही विशेष विमान से वे दिल्ला रवाना हो गए हैं।