ये है विवाद शत्रु संपत्ति कार्यालय मुंबई ने युद्ध के समय चीन और पाकिस्तान जाने वाले लोगों की प्राॅपर्टी की लिस्ट वर्ष-2013 में भेजी थी। शत्रु संपत्ति की लिस्ट में पाकिस्तान जाकर बसीं नवाब भोपाल हमीदुल्ला खान की बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान की प्रापर्टी भी शामिल है। दरअसल आबिदा सुल्तान 1961-62 में पाकिस्तान चली गईं थीं। नवाब की मृत्यु के बाद 1962 में छोटी बेटी साजिदा सुल्तान को उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था। शुरू में शत्रु सम्पत्ति की संख्या काफी थी, लेकिन बाद में लोग दस्तावेज प्रस्तुत करते गए तो ये संख्या कम होती गई। खुद सैफ अली खान भी इस संबंध में हाईकोर्ट गए थे। अब नानी की हवेली और ये दो दर्जन प्रॉपर्टी ही जांच की जद में हैं।
- यह प्रापर्टी भी जदकोहेफिजा में 1.953, रकबा, पुराने क्वार्टर में 1.995, 12 क्वार्टर में 0. 302, फोर क्वार्टर 0. 544 , मोटर गैराज 0.546 , वर्कशॉप 0. 540 , न्यू कॉलोनी क्वाटर्स 6.165, सर्वेंट क्वाटर खानूगांव 0.450, फर्राश खाना 0.546, सब पोस्ट ऑफिस 1.311, रूम्स नियर डिस्पेंसरी 8.165, पुलिस गार्ड रूम 8.165, इंजीनियरिंग स्टोर , गवर्मेंट डिस्पेंसरी 8.165, गवर्मेंट स्कूल 0.546 नवीन नवयुवक गृनिस अनीस स्कूल बना है बीडीए कॉलोनी की जमीन सहित कुछ अन्य प्रॉपर्टी भी जांच की जद में आ सकती हैं।
नोट- रकबा हेक्टेयर में दर्ज है।