scriptCBSE NEET RESULT 2018 LIVE: घोषित हुआ रिजल्ट, यहां देखें अपनी रैंक | NEETUG Exam Results 2018 Announced Live Updates 4 JUNE | Patrika News

CBSE NEET RESULT 2018 LIVE: घोषित हुआ रिजल्ट, यहां देखें अपनी रैंक

locationभोपालPublished: Jun 04, 2018 02:21:02 pm

Submitted by:

Manish Gite

CBSE NEET RESULT 2018 LIVE: घोषित हुआ रिजल्ट, यहां देखें अपनी रैंक

NEET

CBSE NEET RESULT 2018 LIVE: घोषित हुआ रिजल्ट, यहां देखें अपनी रैंक

भोपाल। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए हुई राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET 2017) के रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिए। मध्यप्रदेश से बड़ी संख्या में छात्रों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर हुई इस परीक्षा में कुल 13 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी।
इससे पहले सोमवार को सुबह मानव संसाधन मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरूप ने ट्वीट के जरिए सूचना दी थी कि थोड़ी देर में नीट का रिजल्ट घोषित किया जा रहा है। थोड़ी देर में मध्यप्रदेश के छात्रों की रैंक जारी होने वाली है।
यहां देखें LIVE UPDATES

परीक्षार्थी इस लिंक पर क्लिक कर http://www.cbseresults.nic.in/neet18qry/neetJ18.htm अपने परिणाम देख सकते हैं।

01.00 pm
-थोड़ी देर में जारी होने वाली है छात्रों की रैंक।
-घोषित हुआ सीबीएसई नीट का रिजल्ट।
एक ट्रांसजेंडर ने भी दी थी परीक्षा
देशभर में हुई नीट परीक्षा में कुल 13,26,725 परीक्षार्थियों ने एग्जाम में भाग लिया था। इसमें से 7,46,076 छात्राएं थी। एक ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी ने भी नीट परीक्षा में हिस्सा लिया था।
– यह परीक्षा देश के 136 शहरों में 2,225 सेंटर्स पर आयोजित की गई थी।
पिछले साल दूसरे और तीसरे स्थान पर था मध्यप्रदेश
पिछले साल हुई नीट 2017 में मध्यप्रदेश का स्थान दूसरे और तीसरे नंबर था। पिछले साल हुई नीट 2017 में पंजाब के नवदीप सिंह 697 मार्क्स मिले थे। दूसरे और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश ने बाजी मारी थी। इनमें अर्चित गुप्ता (695 मार्क्स) दूसरे और मनीष मूलचंदानी (695) तीसरे नंबर पर रहे। जबकि मध्यप्रदेश के ही अंकित गुप्ता ने आल इंडिया में 13वीं रैंक हासिल की थी।
दोनों ही इंदौर के थे टॉपर
दूसरे और तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश के इंदौर के ही बच्चे थे। दूसरे स्थान पर 17 वर्षीय अर्चित गुप्ता थे। अर्चित वहीं छात्र थे जिन्होंने अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (AIIMS) की परीक्षा में भी दूसरा स्थान हासिल किया था। इसके अलावा मनीष भी इंदौर के ही थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो